ऋतिक रोशन, फरहान एक्टर, कटरीना कैफ, अभय देवल और कल्कि कोएच्लिन सुपरहिट फिल्म ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा कई लोगो की पसंदीदा फिल्मो में से एक है। यह फिल्म तीन ऐसे दोस्तों की कहानी थी जो ऐसी ट्रिप पर जाते है जहा वो अपनी ज़िन्दगी के असली दर और मुश्किलों से भिड़ते है और उनका सामना करते है। उनसे लड़ने के बाद वह अपनी नयी ज़िन्दगी की तरफ आगे बढ़ते है। इस फिल्म को लोगो ने इतना पसंद किया था कि इसके बाद अपने पुराने स्कूल और कॉलेज दोस्तों के साथ लोगो ने ट्रिप प्लान्स करना शुरू करदिया था।

खेर आज इस फिल्म को पूरे दस साल हो चुके है। साल 2011 में आयी ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा 15 जुलाई को रिलीज़ हुई थी। ज़ोया अख्तर की डायरेक्शन में बानी इस फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले को ज़ोया ने रीमा कापति के साथ मिलकर तैयार किया था। और फिर फिल्म के 10 साल होने के मौके पर ज़ोया और रीमा ने दोनों ने यह एलान करदिया है कि इस फिल्म का पार्ट 2 भी आएगा। दोनों ने दैनिक भास्कर के साथ खास बातचीत में बताया स्वीकाल लाने का टॉपिक तो हम सब के बिच बार बार आता है।
हम दरअसल देख रहे है कि अगले पार्ट कि कहानी क्या शक्ल लेगी। हम जिन भी किरदारों के साथ आगे बढ़ेंगे, उनकी स्टोरी दिलचस्प होनी चाहिए। नहीं तो इसका सेक़ुअल किसी और फॉर्म में लाना बेहतर होगा। ज़ोया और रीमा कहती है हम लोग दोनों विकल्पों पर गौर फार्मा रहे है। या तो हम पार्ट ओने के किरदारों और कलाकारों के साथ ही अगला पार्ट बना सकते है, या फिर पार्ट ओने में जो फिल्म की स्पिरिट थी उसी को बरकरार रखते हुए नए रोले और घटनाक्रम पर अगला पार्ट बनाया जाएगा।
जैसे दिल चाहता है और ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा में था। दोनों में करक्टेर्स और घटनाक्रम अलग थे मगर स्पिरिट एक सी थी। रीना के मुताबिक लोगो को इस तरह की फिल्मे इसीलिए पसंद आती है, क्युकी इनकी लिखाई में कोई फॉर्मेट या फार्मूला नहीं होता। किरदारों की ज़िन्दगी से जो भी ख्वाहिश थी, उन्हें हमने बड़े स्वाभाविक अंदाज़ में पेश किया था। कुछ भी थोपा हुआ या मणिपुलटीवे नहीं था। वही इस बारे में ज़ोया कहती है उस फिल्म में हमारे किरदारों का कोई ग्राफ नहीं था।
उसके बजाय शुरुवात में वो भावनाओ के साथ कैसे है और एक यात्रा उन्हें आखिर में क्या बदलाव लाएगी, उसे ध्यान में रख कर कैरक्टर क्रिएशन किये गए। ज़ाहिर है अगर आज भी कोई यह फिल्म देखले तो यह फिल्म आपको कुछ न कुछ ज़रूर सिखाती है। यह ज़ोया अख्तर की बेस्ट निर्देशक फिल्मो में से एक है। और अब इस फिल्म के पार्ट 2 का एलान हो ही चूका है तो लोग तो बड़े ही खुश होंगे।