सोनाक्षी ने खोला अपने रिश्ते का राज़ सोनाक्षी को डेट कर रहे है ज़हीर इक़बाल बता दे की ज़हीर इक़बाल ने खुलम खुल्ला किया शत्रुघन की बेटी से प्यार का इज़हार अब जल दही शादी के बंधन में बंधेगी राजो रानी। बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनक्षी सिन्हा की शादी की खबरे लम्बे समय से सुर्खियां बटोर रही है काफी समय से उनकी निजीज़िंदगी चर्चा में छायी हुई है जहाँ बीते दिनों सोनक्षी सिन्हा के हाथों डिमॅंड रिंग देख सगाई की ख़बरों ने खूब बज़्ज़ बनाया था। हलाकि तब इन ख़बरों की सचाई कुछ और ही निकली थी लेकिन एक बार फिर सोनक्षी की शादी की खबरे सुर्खियां बटोर रही है क्योकि इस बार तो सोनक्षी सिन्हा के लिए खुलम खुल्ला प्यार का इज़हार हुआ है जिसके बार सोनक्षी सिन्हा के घर बसने की चर्चा छिड़ गयी है।

पहले भी कई बार ज़हीर इक़बाल और सोनक्षी सिन्हा के प्यार की खबरे उठी है लेकिन दोनों ने कभी ऑफिशली इस बात को एक्सेप्ट नहीं किया था लेकिन अब ज़हीर इक़बाल ने इस बात को ऑफिसियल अपने प्यार का इज़हार कर दिया है दरसल कुछ दिनों पहले ही सोनक्षी सिन्हा ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था ऐसे में एक्ट्रेस के जन्मदिन को ज़हीर ने और ख़ास बना दिया क्योकि जन्मदिन के बाद ही ज़हीर ने सोशल मीडिया पर एक ख़ास पोस्ट शेयर की है इस पोस्ट के जरिये ज़हीर इक़बाल ने पूरी दुनिया के सामने कह डाला है की वो सोनक्षी सिन्हा से प्यार करते है। दरअसल ज़हीर ने इंस्टाग्राम पर सोनक्षी सिन्हा का एक वीडियो शेयर किया है वीडियो में सोनक्षी सिन्हा स्नैक का लुफ्त उठाते नज़र आ रही है इस वीडियो सोनक्षी सिन्हा के साथ ज़हीर इक़बाल भी नज़र आ रहे है।
वीडियो शेयर करते हुए ज़हीर इक़बाल ने लिखा है जन्मदिन मुबारक हो सोज़ज़ शुक्रिया मुझे ना मारने के लिए आई लव यू आपको ढेर सारा खाना, फ्लाइट्स और खुशियां यूँ ही मिलती रहे वीडियो में सोनक्षी सिन्हा और ज़हीर की बॉन्डिंग साथ देखने को मिल रही है इस पोस्ट में ज़हीर इक़बाल ने अपने रिश्ता सोनक्षी सिन्हा के साथ ऑफिसियल किया है क्योकि ज़हीर ने एक्ट्रेस को आई लव यू कहा है वही सोनक्षी सिन्हा ने भी ज़हीर को लव यू कह कर जवाब दिया है इस पोस्ट के सामने आते ही ज़हीर और सोनक्षी सिन्हा के इश्क़ की चर्चा होने लग गयी है लोगो को दोनों की बॉन्डिंग खूब पसंद आ रही है।