May 28, 2023

दुनिया की सबसे शापित गुड़िया: जिसने भी इसे रखा, उसकी जिंदगी हो गई बर्बाद

फ्लोरिडा के ईस्ट मार्टेलो म्यूजियम में आज भी एक ऐसी शापित गुड़िया मौजूद है, जिसकी कहानी सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. उस गुड़िया के कारण न जाने कितने लोगों को डरावनी घटनाओं का सामना करना पड़ा. क्या है इस शापित गुड़िया की पूरी कहानी चलिए जानते हैं. आज हम आपको दुनिया की ऐसी शापित गुड़िया के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे न जाने कितने ही लोगों की जिंदगी बर्बाद हो गई. जिस किसी ने भी इस गुड़िया को अपने पास रखा. उसके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे

गुड़िया को बेस्ट फ्रेंड मानता था रॉबर्ट

इस गुड़िया को पाकर छोटा-सा रॉबर्ट काफी खुश हुआ. जल्द ही उसने इस गुड़िया को अपना बेस्ट फ्रेंड मान लिया. वह पूरा दिन गुड़िया को अपने पास ही रखता. यहां तक कि उसी के साथ खेलता और रात को भी उसी के साथ सोता था कहा जाता है की राबर्ट इस गुड़िया को हर हफ्ते शॉपिंग के लिए लेकर जाता था और उसके कमरे में कुझ अलमारियां भी बनी हुई थी इन अलमारियो में गुड़िया के लिए कपडे रखे हुए थे राबर्ट रोज गुड़िया को नए नए कपडे पहना ता था

गुड़िया को असली इंसान मानने लगा रॉबर्ट

लेकिन जल्द ही हालात बदलने वाले थे. रॉबर्ट गुड़िया के लिए इस हद तक पागल था कि वह उसे असल इंसान मानने लगा. तभी उसने ध्यान दिया कि घर से धीरे-धीरे चीजें गायब हो रही हैं. अक्सर रॉबर्ट का कमरा उथल- पुथल हालात में पाया जाता है जो उसकी बात पर कोई यकीन नहीं करता था माता पिता ने रॉबर्ट को कई वार डाटा लेकिन हर वार राबर्ट का सिर्फ एक ही जवाब था की ये सब वो गुड़िया करती है

रॉबर्ट को घूरने लगी गुड़िया

तभी एक वार राबर्ट ने देखा की गुड़िया उसके साथ न सोकर सामने बैठी है और उसे लगातार घूर रही है यह देखते ही रॉबर्ट के पसीने छूट गए. उसने देखा कि कमरे में रखी कुर्सियां अपने आप हवा में उड़ने लगी थी दरवाजा अपने आप कही खुल रहा था तो कभी बंद हो रहा था ये सब देखते ही राबर्ट के मुँह से चीख निकली राबर्ट की चीख सुन कर उसके माता पिता कमरे में आ गए यह देखते ही रॉबर्ट के पसीने छूट गए. कमरे में चीजे जहा वह बिखरी हुई थी और गुड़िया भी उसी बीएड पर बैठी हुई थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *