June 3, 2023

40 करोड़ रूपए सिर्फ चूहे खा जाते थे इसकी कमाई से, जानिए दुनिया का सबसे अमीर डॉन की कहानी

सच्ची कहानियां बताने के सिलसिले में आज हम आपको एक बहुत अमीर या कहना चाहिए कि दुनिया के अब तक के सबसे अमीर पैसे वाले डॉन की कहानी बताने जा रहे है। आज वो डॉन ज़िंदा नहीं है लेकिन उसका परिवार आज भी शान और शौकत के साथ अपना जीवन बिता रही है। ये एक ऐसा शख्स था जिसकी एक दिन की कमाई 400 करोड़ रूपए थी। ये एक ऐसा शख्स था जिसपे 5 से 6 हज़ार लोगो के मर्डर का इलज़ाम था। इस आदमी के पास कुल कमाई का 10 फीसदी हिस्सा तो चूहे कुतर जाते थे क्युकी ये किसी बैंक में पैसा रख नहीं सकता था। इसने नकद डॉलर्स रखने के लिए बहुत सारे गोडाउन्स बनवाये थे।

एक वक़्त ऐसा भी आया था कि गोडाउन्स सारे भर गए थे और इसे गड्ढा खोदकर ज़मीन के निचे पैसा दबाना पड़ा। ये वो शख्स था जो पनडुब्बी के सहारे ड्रग्स भेजा करता था और पनडुब्बियां इसकी होती थी। जिस आइलैंड से ये पनडुब्बी चलती थी वो आइलैंड भी इसी का होता था। वह इसके अपने पानी के जहाज और हवाई जहाज सब होते थे। एक वक़्त ऐसा था कि जिस देश से ये आता था उसपर जितना क़र्ज़ था, इसने कहा कि मैं एक चुटकी में आपका सारा क़र्ज़ चूका सकता हूँ शर्त ये है कि मेरे सारे गुनाह माफ़ हो।

वो क़र्ज़ पांच ख़राब रुपयों से भी ज्यादा था। इसकी कुल संपत्ति की वजह से 1989 से जो फ़ोर्ब्स मैगज़ीन आती है, जो दुनिया भर के रहिसो की लिस्ट जारी करती है। उस फोर्बेस मैगज़ीन में 1989 में इसका नाम दुनिया के सातवे सबसे अमीर इंसान के रूप में लिखा था। उस वक़्त इसकी जो कुल संपत्ति थी वो 30 बिलियन डॉलर्स थी। आज के दिन वो 30 बिलियन 64 बिलियन डॉलर्स होगा और अगर हम आपको हिंदुस्तानी रूपए में बताऊ तो वो 15 खरब रुपयों से भी ज्यादा की संपत्ति है।

उसको ये अंदाजा ही नहीं था कि उसके पास पैसा कितना है और इस ग्रह पर सप्लाई होने वाला 80 फीसदी कोकीन सिर्फ इसके पास था। एक वक़्त ये भी था कि वो एक दिन में 15 टन कोकीन बेचता था। अमेरिका जैसे देश में वो 80 टन कोकीन हर हफ्ते बेच देता था। उसके नाम ये भी रिकॉर्ड है कि उसने एक बार में 30 हज़ार टन कोकीन बेचीं थी एक डील में। हम बात कर रहे है पाब्लो एस्कोबार की जो कोलम्बिया के रिओ नीग्रो शहर में 1 दिसंबर 1949 को जन्मा था।

ये तीन भाई थे और इनके माता-पिता बेहद गरीब थी जिस वजह से इनका बचपन बेहद गरीबी में गुज़रा। एक बार स्कूल से सिर्फ इसलिए वापस भेज दिया गया क्युकी उसके पास जूते नहीं थे। जूते उसके पास जूते खरीदने को पैसे नहीं थे। लेकिन समय के साथ वो दुनिया के अमीर इंसानो की लिस्ट में आ गया और काफी ज्यादा पैसा कमाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *