विक्की कौशल और कटरीना की शादी इस वक़्त टॉक ऑफ़ दा टाउन है। हलाकि शादी से कटरीना की नज़दीकियों के किस्से सलमान खान से लेकर रणबीर कपूर और अक्षय कुमार से लेकर सिद्धार्थ मालिया तक चलते रहे। लेकिन अब आखिरकार वो शादी के बंधन “ऊरी” फिल्म के स्टार विक्की कौशल के साथ ही बांधने जा रही है। इस रिश्ते को लेकर तमाम तरह ही बातें चल रही है। लेकिन काफी लोगो के दिमाग में जो बात सबसे ज्यादा चल रही है। वो बात है शादी के तौर तरीके और शादी के बाद कटरीना के धर्म को लेकर।

क्या विक्की और कटरीना की शादी बिलकुल हिंदी रीती रिवाज़ से अग्नि के सामने सात फेरे लेते हुए होगी या फिर चर्च के रीती रिवाज़ के मुताबिक ये शादी होगी। कुछ लोगो का कयास ये भी है कि दोनों पहले कोर्ट मैरिज करेंगे और बाद में समाज के सामने मौजूदा धार्मिक मान्यताओं के हिसाब से शादी करेंगे। लेकिन विक्की और कटरीना की शादी में होने वाली वो धार्मिक मान्यताये क्या होंगी। अगर देखा जाये तो विक्की कौशल एक हिन्दू पंजाबी परिवार से तलूक रखते है। वही कटरीना कैफ एक मुस्लिम ब्रिटिश है।
कटरीना के पिता मुस्लिम थे और माँ ब्रिटिश थी। यानी कटरीना कैफ के जीवन में इस्लाम और चर्च दोनों की ही जगह रही है। लेकिन शादी के समय और शादी के बाद क्या होगा। क्या कटरीना कैफ शादी के बाद में एक हिन्दू बहु के तौर पर एंट्री लेंगी और वो अपना धर्म परिवर्तन कर लेंगी। या वो अपनी धार्मिक पहचान से कोई समझौता नहीं करेंगी। और पति पत्नी होने के बावजूत दोनों यानि विक्की कौशल और कटरीना कैफ अपने-अपने धार्मिक विश्वास को स्वतन्त्र तरिके से मानते रहेंगे।
देखा जाये तो इससे पहले फिल्म इंडस्ट्री में काफी अन्तर-धार्मिक शादिया हुई है और इस तरह की शादियों के बाद कुछ मामलो में लड़के-लड़की ने अपना धर्म बदला, तो वही कुछ मामलो में किसी के धर्म और विश्वास पर कोई असर नहीं पड़ा, और न ही किसी ने इसपर सबके सामने कोई बात करी। उद्धरण के लिए सबसे बड़ा उदाहरण शाहरुख़ खान और गौरी खान की जोड़ी है। मुंबई के मन्नत में शाहरुख़ और गौरी अपने-अपने धर्म को अपन मुताबिक निभाते और मानते है।
पिछले 30 सालो से भी ज्यादा के वक़्त से दोनों एक साथ प्यार से रह रहे है। वही दूसरा उदाहरण धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का है। धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी करने के लिए इस्लाम कबूल कर लिया था, क्युकी वो अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं देना चाहते थे। इतना ही नहीं सैफ अली खान और करीना कपूर भी दोनों अलग धर्म के है।
सैफ मुस्लिम धर्म को मानते है तो वही करीना कपूर हिन्दू परिवार से है। दोनों के प्रेम के बीच कभी धर्म को लेकर लड़ाई नहीं हुई और दोनों एक दूसरे के धर्म की काफी कदर करते है। करीना ने अपने नाम के आगे खान तो लगा लिया मगर उन्होंने अपना धर्म नहीं बदला। सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह भी हिन्दू धर्म की थी लेकिन फिर भी उन्होंने मुस्लिम धर्म में शादी करी थी।