फिली दुनिया में लोग एक्टर बनने की चाहत में जाते है लेकिन कई सितारे ऐसे है जिन्हे किस्मत ने हीरो के बजाये विल्लन बना दिया हैंडसम और फिट होने के बाद भी ये सितारे हीरो नहीं बन पाए लेकिन विलयन बन कर इन्होने अपनी एक्टिंग का सिका जरूर आज़माया। सबसे पहले आते है सोनू सूद दबंग में छेदी सिंह हो या फिर शूटआउट वडाला में दिलावर इन सभी किरदारों में सोनू सूद ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग ही चाप छोड़ी है हिंदी सिनेमा ही नहीं बल्कि साउथ की कई फिल्मो में भी सोनू सूद दमदार विल्लन की भूमिका निभाने के रूप में जाने जाते है लेकिन अगर उनके लुक की बात करे तो इसमें वो अच्छे अच्छे एक्टर को भी मात देते है हैंडसम होने के साथ साथ सोनू कमल के फिट भी दीखते है। अब आते है नीट नितिन मुकेश गोरा रंग भूरी ऑंखें फिट बॉडी ऐसा ही है नीट नितिन मुकेश का लुक इन्हे बॉलीवुड का सबसे हैंडमे अभिनेता भी कहा जाता है बावजूद इसके नील नितिन मुकेश को फिल्मो में विल्लन का रोल ही मिला उन्होंने साहू और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मो में विल्लन का रोल किया था जिसमे लोगो ने उन्हें बेहद ही पसंद किया। नील नितिन मुकेश बॉलीवुड में सबसे महंगे विल्लन भी माने जाते है वो एक फिल्म के लिए बेहद ज्यादा पैसे भी लेते है।

मोहनीश बहल बॉलीवुड में मोहनीश भी खूबसूरती और फिटनेस में किसी एक्टर से कम नहीं है और इन्होने बॉलीवुड में पॉजिटिव किरदार भी किये है जैसे हम साथ साथ है, हम आपके है कौन, इन फिल्मो में मोहनीश की एक हीरो वाली छवि रही लेकिन सही माईने में लोगो ने उन्हें नेगेटिव किरदार में ही पसंद किया मोहनीश ने कई फिल्मों में दमदार विल्लन की किरदार निभाए है जिसे फैंस ने खूब पसंद किया है। गैविन पैकर अभिनेता गैविन पैकर 90 के दशक के मोस्ट हैंडसम मैन के तोर पर जाने जाते थे उन्होंने बॉलीवुड में मोहरा, तड़ीपार और चमत्कार जैसी फिल्मो में खलनायक जैसी भूमिका निभाई है और एक अलग पहचान निभाई थी इसके इलावा वो साउथ की फिल्मो में भी नज़र आये उनकी पर्सनालिटी भी किसी एक्टर से कम नहीं।
निकितन धीर अभिनेता पंकज धीर के बेटे निकितन धीर स्मार्ट होने के साथ साथ फिटनेस में भी किसी से कम नहीं है लेकिन हीरो की जगह वो उभरते हुए एक विल्लन के रूप में अपनी पहचान बना रहे है रेडी, दबंग 2 और जोधा अख़बार जैसी सुपरहिट फिल्मे करने के बाद निकितन धीर ने चेन्नई एक्सप्रेस से थंगबलि किरदार ने निकितन धीर ने अपनी अलग पहचान बनाई है। राहुल देव अभिनेता राहुल देव ने अपनी शुरवात एक सुपर मॉडल के तोर पर की थी अपने लुक और फिटनेस के मामले में राहुल देव भी किसी से कम नहीं है लेकिन फिल्मी दुनिया में उन्हें एक विल्लन के रूप में पहचान मिली।