March 26, 2023

सलमान भी होते शादीशुदा अगर मान लेते ऐश्वर्या की ये शर्त, इस वजह से होते-होते रह गयी सल्लू भाई की शादी

दोस्तों सलमान खान काफी लम्बे समय से अपने फैंस को एंटरटेन करते आ रहे है। उनकी लगभग साड़ी फिल्मे हिट पे हिट साबित हुई है और वो ऐसे ही अपनी नई फिल्मो के शूट भी निपटा रहे है। फिल्मो के साथ-साथ सलमान खान टीवी शोज भी करते है जैसे बिग्ग बॉस और कपिल शर्मा शो के प्रोडूसर होना। सलमान खान ने अपनी ज़िन्दगी में काफी नाम कमाया है लेकिन वे अभी तक कुवांरे है। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की प्रेम कहानी से लेकर उनके ब्रेकअप होने तक की खबरें जोरों से सोशल मीडिया पर छाई थी.

एक समय ऐसा था जब लोगों को उनके प्यार की मिसाल दी जाती थी. दोनों के बीच इतना गहरा प्यार था कि वह अलग होने की सोचते भी नहीं थे. आपको बता दें फिल्म हम दिल दे चुके सनम की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए. धीरे-धीरे करके दोनों की प्रेम कहानी इंडस्ट्री में आग की तरह फैल गई. कहते हैं जितनी तेजी के साथ दोनों में प्यार हुआ उतनी ही तेजी से उनका ब्रेकअप भी हो गया.

अभिनेता दबंग खान और ऐश्वर्या राय का ब्रेकअप काफी समय तक चर्चा में रहा. दोनों के बीच इतने मतभेद हो गए थे कि एक दूसरे के दुश्मन बन बैठे. उनकी प्रेम कहानी में दरार आने की बहुत सी वजह थी लेकिन उनमें से एक वजह थी ऐश्वर्या राय की कुछ शर्तें. ऐश्वर्या राय ने सलमान खान के सामने ऐसी कुछ शर्ते रख दी जिसकी वजह से उनका रिश्ता कमजोर हो गया और आखिर में टूट गया.

सलमान खान मुंबई में अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं. समय चाहे जैसा हो वह अपने परिवार के साथ ही रहना पसंद करते हैं. वही ऐश्वर्या राय ने सलमान से कहा कि हम शादी के बाद तुम्हारे परिवार के साथ नहीं रहेंगे. दबंग खान को ऐश्वर्या की या बात बहुत ही खराब लगी और उसके बाद दोनों में काफी तनाव बढ़ने लगा जिसकी वजह से रिश्ते में दरार आ गई.

ऐश्वर्या ने सलमान खान से यह भी कहा था कि शादी के बाद आप अपने किसी भी भाई के प्रोजेक्ट में पैसा इनवेस्ट नहीं करेंगे.  सलमान अपने दोनों भाइयों से बहुत प्यार करते हैं और ऐश्वर्या की इस बात से उन्हें काफी गुस्सा आया और उन्होंने कहा हमें यह मंजूर नहीं. या अभी उनके रिश्ते टूटने की वजह बना. आखिर में साल 2002 में दोनों पूरी तरह अलग हो गए हैं और इनका ब्रेकअप हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *