May 28, 2023

जब अपनी ख़राब इंग्लिश की वजह से सलमान खान के हाथों से निकल गयी थी हॉलीवुड फिल्म देखें क्या हुआ था तब

सलमान खान का इंडस्ट्री में क्या ओहदा है ये बात किसी से छुपी नहीं है आज वो बॉलीवुड के सुपरस्टार है एक से बढ़कर एक सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मे उन्होंने सिनेमा को दी है देश दुनिया में भाईजान के चाहने वालो की तादार करोड़ों में है लेकिन क्या आप ये जानते है की बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को जिंदगी में रिजेक्शन भी झेलना पड़ा था वो भी उनकी ख़राब इंग्लिश की वजह से रिजेक्शन भी कोई छोटा मोटा नहीं बल्कि एक हॉलीवुड फिल्म का चलो जानते है इस शानदार किस्से के बारे में। तीन दससक से ज्यादा फिल्मो में काम रहे रहे सलमान खान भले ही मशहूर राइटर सलीम खान के बेटे है लेकिन उन्होंने अपनी लाइफ में स्ट्रगल खूब किया है।

अपने करियर में सलमान खान को ना ही सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी सामना करना पड़ा था इस बात का खुलासा सलमान खान के साथ काम कर रहे एक्टर दिलीप ने दिया था उन्होंने बताया था की वो सलमान खान को फिल्मो में काम करने से पहले से ही जानते है क्योकि उनके पिता सलीम खान की वजह से ही मेरसा फिल्मो में आना हुआ था उनके पुरे परिवार से ही मेरे अच्छे रिश्ते रहे अक्सर उनके घर में नाश्ते पर भी जाया करता था उसी दौरान सलमान खान से मेरी मुलाकात हो जाती थी उस वक़्त वो बहुत ही शर्मीला लड़का हुआ करता था उसे देख कर कोई नहीं कह सकता था की वो एक दिन फिल्मो में काम करेंगे दिलीप ने आगे बताया की मैं जिस जिम में वोरकोट और एक्सरसाइज करता था वहां सलमान खान भी आया करते थे उन्हें बॉडीबिल्डिंग में बहुत काम उम्र में ही रूचि आने लगी थी। उस वक़्त वो फिल्मो में नहीं आये थे लेकिन ये मालूम था की एक दिन वो फिल्मो में काम जरूर करेंगे।
उस समय एक बार हॉलीवुड की एक फिल्म मोगली के लिए एक हीरो की तलाश हो रही थी मैंने सलमान के पिता सलीम से कहा था की वो सलमान को ऑडिशन के लिए भेजे सलीम खान ने सलमान को भेज तो दिया था लेकिन इंग्लिश फिल्म के मशहूर कलक्टर डौली ठाकुर ने सलमान का ऑडिशन लिया था लेकिन उस फिल्म के लिए सलमान का सिलेक्शन नहीं हुआ था। फिर जब में सलमान से जिम में मिला तो मैंने अफ़सोस जताया लेकिन तब सलमान ने कहा की इसमें मेरा लोस्स नहीं है बल्कि उनका है क्योकि एक दिन मैं तो सुपरस्टार बनकर दिखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *