सलमान खान का इंडस्ट्री में क्या ओहदा है ये बात किसी से छुपी नहीं है आज वो बॉलीवुड के सुपरस्टार है एक से बढ़कर एक सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मे उन्होंने सिनेमा को दी है देश दुनिया में भाईजान के चाहने वालो की तादार करोड़ों में है लेकिन क्या आप ये जानते है की बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को जिंदगी में रिजेक्शन भी झेलना पड़ा था वो भी उनकी ख़राब इंग्लिश की वजह से रिजेक्शन भी कोई छोटा मोटा नहीं बल्कि एक हॉलीवुड फिल्म का चलो जानते है इस शानदार किस्से के बारे में। तीन दससक से ज्यादा फिल्मो में काम रहे रहे सलमान खान भले ही मशहूर राइटर सलीम खान के बेटे है लेकिन उन्होंने अपनी लाइफ में स्ट्रगल खूब किया है।

अपने करियर में सलमान खान को ना ही सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी सामना करना पड़ा था इस बात का खुलासा सलमान खान के साथ काम कर रहे एक्टर दिलीप ने दिया था उन्होंने बताया था की वो सलमान खान को फिल्मो में काम करने से पहले से ही जानते है क्योकि उनके पिता सलीम खान की वजह से ही मेरसा फिल्मो में आना हुआ था उनके पुरे परिवार से ही मेरे अच्छे रिश्ते रहे अक्सर उनके घर में नाश्ते पर भी जाया करता था उसी दौरान सलमान खान से मेरी मुलाकात हो जाती थी उस वक़्त वो बहुत ही शर्मीला लड़का हुआ करता था उसे देख कर कोई नहीं कह सकता था की वो एक दिन फिल्मो में काम करेंगे दिलीप ने आगे बताया की मैं जिस जिम में वोरकोट और एक्सरसाइज करता था वहां सलमान खान भी आया करते थे उन्हें बॉडीबिल्डिंग में बहुत काम उम्र में ही रूचि आने लगी थी। उस वक़्त वो फिल्मो में नहीं आये थे लेकिन ये मालूम था की एक दिन वो फिल्मो में काम जरूर करेंगे।
उस समय एक बार हॉलीवुड की एक फिल्म मोगली के लिए एक हीरो की तलाश हो रही थी मैंने सलमान के पिता सलीम से कहा था की वो सलमान को ऑडिशन के लिए भेजे सलीम खान ने सलमान को भेज तो दिया था लेकिन इंग्लिश फिल्म के मशहूर कलक्टर डौली ठाकुर ने सलमान का ऑडिशन लिया था लेकिन उस फिल्म के लिए सलमान का सिलेक्शन नहीं हुआ था। फिर जब में सलमान से जिम में मिला तो मैंने अफ़सोस जताया लेकिन तब सलमान ने कहा की इसमें मेरा लोस्स नहीं है बल्कि उनका है क्योकि एक दिन मैं तो सुपरस्टार बनकर दिखेगा।