June 1, 2023

आखिर क्यों कपिल शर्मा ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को प्रमोट करने से मना किया आखिर क्यों इस फिल्म को प्रमोट करने से डर गए

कपिल शर्मा के शो को लेकर पिछले कुछ दिनों से कंट्रोवर्सी चल रही है की किस तरह से कपिल शर्मा ने अपने शो पर दा कश्मीर फाइल्स नाम के शो को प्रमोट करने से मना कर दिया क्योकि इस फिल्म में कोई पॉपुलर स्टार नहीं जबकि सच बात तो ये है की इसमें मिथुन चकक्रवती और अनुपम खेर जैसे एक्टर्स ने काम किया है खुद विवेक रंजन अग्निहोत्री ने इस बात का खुलासा अपने सोशल मीडिया हैंडल से किया है उन्होंने कहा की कपिल शर्मा की टीम ने उनकी इस फिल्म को प्रमोट करने से मना कर दिया है स्टार वैल्यू नहीं होने के कारण। दो दिनों से बॉयकॉट कपिल शर्मा सलमान खान जोकि इस शो के प्रोडूसर है सभी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था और अब इस पुरे मामले से परेशान होकर कपिल शर्मा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

सोशल मीडिया पर एक इंसान कपिल शर्मा को टैग करके कई जगह पूछ रहा था की दा कश्मीर फाइल्स फिल्म को प्रमोट करने से क्यों घबरा गए कपिल शर्मा किस बात का डर था की अपने इस फिल्म के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री और फिल्म की स्टार कास्ट को अपने शो पर नहीं बुलाया मैं पहले तम्हारा फैन हुआ करता था लेकिन अब इस बात से डिसअपोइंट हुए है हम और तम्हारे शो के कई सारे फैंस अब इसी फैन को जवाब देते हुए कपिल शर्मा ने कहा ये बात सच नहीं है राठौर साहब अपने पूछा इसलिए बता दिया वरना जिन लोगो ने इस बात को सच मान ही लिया है उन्हें एक्सप्लेन करने से कोई फायदा नहीं साथ ही कपिल शर्मा ने एक सजेस्शन भी दिया और कहा की एक्सपीरियंस हूँ सोसाइल मीडिया के मामले में तभी ये एक बात कहना चाहता हूँ की सोशल मीडिया की एक तरफ की कहानी पर कभी विश्वास ना करें इसके साथ ही धन्यवाद कहते हुए कपिल शर्मा ने अपनी बात खत्म की।

पहेली बार कपिल शर्मा ने रियेक्ट किया है उन्ही कंट्रोवर्सी पर हलाकि कुछ भी साफ़ नहीं कहा बास यही कहा है की सचाई कुछ और है और जितनी भी कहानी अभी सामने आयी है वो एक तरफ़ा है अब दूसरी तरफ़ा कहानी क्या है वो भी कपिल शर्मा ने नहीं बताई क्योकि उनका कहना है की अगर लोगो ने मान ही लिया है तो एक्सप्लेन नहीं करेंगे। जहाँ हमने देखा की कपिल शर्मा अपने शो पर किताबे प्रमोट करते है सिंगल सिंगल गाने प्रमोट करते है वही नजाने क्यों इस फिल्म में कपिल शर्मा और उनकी टीम को कुछ खास बात नहीं नज़र आयी तो उन्होंने मना किया ये समझना अब मुश्किल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *