June 1, 2023

आखिर क्यों पाकिस्तान में भी हो रही है UP चुनाव को लेकर चर्चा देखें योगी को लेकर क्या कहा जा रहा है वहा

इस वक़्त भारत में सिर्फ चुनावो की चर्चा है लेकिन इसमें पकिस्तान भी पीछे नहीं है पकिस्तान की मीडिया भी भारत में आ रहे चुनावो और एग्जिट पोलो की बात कर रही है वैसे बता दे की पकिस्तान की सबसे कयदा दिलचस्पी उत्तर प्रदेश में है। उत्तरप्रदेश के रुझानों को देखते हुए पकिस्तान की मीडिया भी सिर्फ मोदी और योगी ही चर्चा हो रही है पकिस्तान के अखबारों में पहेली हैडिंग में आया की मोदी की पार्टी उत्तरप्रदेश में चनाव जीतने के लिए तैयार है अखबारों में मोदी की पार्टी उत्तरप्रदेश में शानदार जीत हासिल कर रही है हलाकि पिछली बार से उनकी चुनाव में सीटें काम होंगी लेकिन आएगी बीजेपी ही। फिर पकिस्तान के दूसरे अखबार दा एक्सप्रेस ट्रिब्यून में चुनावों को लेकर अपनी रिपोर्ट में लिखा है की उत्तरप्रदेश में बीजेपी की जीत ने ये बता दिया है की 2024 के लिए जनता का मूड क्या है अखबार में लिखा है की इस नतीजों से प्रधान मंत्री मोदी की लोकप्रियता और बड़ जायेगी एक्सप्रेस ट्रिब्यूट में लिखा की बीजेपी की जीत योगी आदित्यनाथ के प्रभाव में भी बढ़ेगी।

पकिस्तान के अखबार में लिखा की योगी को मोदी के उत्तरा अधिकारी के रूप में देखा जाता है पकिस्तान के तीसरे अखबार में डेली टाइम्स में लिखा की PM मोदी जी की पार्टी उत्तर प्रदेश जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर चनाव जीत रही है हलाकि इस बार उन्हें सीट काम मिलेगी लेकिन वापसी बीजेपी ही करेगी। फ़िलहाल आपको बता दे की नतीजे अब आ चुके है उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में योगी यानी बीजेपी की सरकार ही आ चुकी है जिससे लोग काफी खुश नज़र आ रहे है कहा जाता है की अगर इस बार योगी सरकार ना आती और उत्तरप्रदेश में आतंग काफी ज्यादा बड़ जाता और दंगे और झगडे काफी शुरू हो जाते जिसे रोकना किसी के बस में नहीं होता योगी ने उत्तरप्रदेश में गुंडा राज ख़त्म करा रेप के केसेस भी बंद हुए जिसकी वजह से आम जनता काफी ज्यादा खुश है तो आपको क्या लगता है इस बार के एलेक्शंस को लेकर क्या इस बार के इलेक्शन में योगी सरकार का जीतने सही था हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर और लिखे जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *