June 1, 2023

डेविड धवन और गोविंदा का क्यों हुआ था झगड़ा।

डेविड धवन ने 42 फिल्में बनाईं, जिनमें से 17 फिल्में गोविंदा के साथ कीं। गोविंदा संग उनकी ज्यादातर फिल्में हिट रहीं। अब दोनों एक-दूसरे को देखते तक नहीं हैं। आखिर क्या है इसकी वजह। बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर डेविड धवन आज (16 अगस्त) को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में बनाई हैं। ये कह सकते हैं कि 90 का दशक उनका एरा था। उनकी लगभग सारी फिल्मों के गाने लोगों की जुबां पर चढ़ जाते थे। लोगों को डायलॉग्स रट जाते थे। उन्होंने 17 फिल्में अपने दोस्त और फेमस एक्टर गोविंदा के साथ बनाईं। गोविंदा वैसे भी दमदार एक्टिंग और डांस से सभी को दीवाना बना देते थे। जब दोनों साथ में होते थे तो फिल्म का जायका और भी बढ़ जाता था।

इस वजहय से हुआ दोनों में झगड़ा ।

दोनों एक-दूसरे का खूब सम्मान करते थे और जान भी छिड़कते थे, लेकिन अब दोनों एक-दूसरे की तरफ देखना तक पसंद नहीं करते। आखिर क्यों वो एक-दूजे से इतने खफा हैं! इनकी दोस्ती में आई दरार की आखिर क्या वजह है! आइये जानते हैं।गोविंदा को सबसे ज्यादा सुपरहिट फिल्में डेविड धवन ने ही दीं। दोनों ने साथ में ‘राजा बाबू’, ‘कुली नंबर वन’, ‘शोला और शबनम’, ‘पार्टनर’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ सहित तमाम फिल्में की। लेकिन कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से सालों से इन दोनों हस्तियों ने एक-दूसरे से बात नहीं की है।

इस वारे में आप की अदालत’ को दिए इंटरव्यू में बात की थी गोविंदा ने ।

गोविंदा ने कहा था, ‘वो मुझे इस टाइप का प्रश्न तब पूछने लायक होंगे, जिस वक्त उनके बेटे उनके साथ 17 पिक्चर करेंगे। मुझे नहीं लगता है कि उसका बेटा भी उसके साथ 17 पिक्चर करेगा। क्योंकि वो डेविड धवन का बेटा है। वो पढ़ा-लिखा है। 17 पिक्चर करने का किसी आर्टिस्ट के साथ क्या मतलब होता है, ये भी हमें नहीं पता था।

मुझे तो सिर्फ इतना कह दिया गया था कि संजय दत्त ने कहा कि पंजाबी है और आ रहा है। उस समय मैं बहुत सारे पंजाबियों को अपने साथ में काम दिया करता था। तो जितने पंजाबी कहां-कहां से आ जाते थे और मैं उन्हें काम दे दिया करता था। तो उसमें से डेविड धवन आए और मुझे अच्छे लगे और मुझे लगा कि इनके साथ में मैं बहुत सारी हिट फिल्में दे सकता हूं। तो मैंने सोचा कि चलो करते हैं साथ में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *