तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक बहुत ही बेहतरीन और मनोरंजन करने वाला शो मन जाता है, जिसे भारत में लगभग सभी लोगो द्वारा पसंद किया जाता है। तारक मेहता के शो में बहुत सारे ऐसे समय आये जब शो के बंद होने की नौबत आ गई क्युकी शो के नामी अभिनेता और कलाकार शो को छोड़ चुके थे लेकिन शो के निर्माताओं ने हार नहीं मानी और शो को बेहतरीन बनाने के लिए और उसकी लोकप्रियता को कायम रखने के लिए हर एक सफल प्रयास किया। यही कारण है कि यह शो पिछले 13 सालो से चला आ रहा है।

आपको बता दे कि आज से लगभग जुच साल पहले शो में दया बहन का महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाली अभनेत्री दिशा वाकनी ने शो को अलविदा बोल दिया था, जिसके चलते हर तरफ यही बाते हो रही थी कि उन्होंने शो क्यों छोड़ा। दया बहन का किरदार निभाने वाली कलाकार दिशा वाकाणी ने कुछ पारिवारिक और निजी कारणों की वजह से शो को अलविदा बोलै था लेकिन अभी कुछ समय पहले ही शो को देखने वाले लोगो के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी आई है।
जिसके चलते वर्त्तमान समय में हर कोई इसी के बारें में बातें कर रहा है । हबर आई है कि शो में दया बहन का किरदार निभाने वाली दिशा वाकनी फिर से शो में वापसी करने वाली है लेकिन उससे पहले उन्होंने शो के निर्माताओं के सामने 2 शर्ते रक्खी है। आपको आगे इस पोस्ट में दिशा वाकनी कि उन दो शर्तो के बारें में विस्तार में बताते है। दिशा वाकनी को कोई भी उनके असली नाम से नहीं जनता है ऐसा इसीलिए क्युकी तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में वह जो किरदार निहति थी उसे बोहत ज्यादा पसंद किया जाता था।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दिशा वाकनी ने अपने दया बहन के इस किरदार को बाउट ही बेहतरीन तरीके से निभाया है जिसके चलते आज के समय में सभी इन्हे जानते है। आपको बता दे कि दिशा वाकनी माँ बनने वाली थी जिसके चलते उन्होंने शो को अलविदा बोल दिया था। परन्तु हालही में दिशा वाकनी के पति मयूर ने कहा है दिशा वाकनी शो में पहुत जल्द ही वापसी करेंगी लेकिन उससे पहले उन्हें उनकी दो शर्तो माननी होगी और उसके बाद ही दया बहन फिर से नज़र आएँगी।
मयूर जी ने पहली शर्त तो बताई कि शो के सेट पर दिशा के छोटे बच्चे का ध्यान रखने के लिए निर्माताओं को केयर टेकर का इंतज़ाम करना होगा। शो के निर्माताओं ने इस शर्त को मानने के लिए मंजूरी दे दी है। दिशा के पति ने दूसरी शर्त ये रक्खी है कि दया बहन का किरदार निभाने के लिए उनकी फीस में बढोत्तर की जाए। इसके साथ-साथ वो 3 से 4 घंटे की शूटिंग नहीं करेंगी क्युकी उनका बच्चा अभी बहुत छोटा है जिसके चलते उसका ध्यान रखना भी ज़रूरी है।