April 1, 2023

ऐश्वर्या राय बच्चन की लापरवाही पर भड़के फैंस अभिषेक से की सोशल मीडिया पर शिकायत देखें

बॉलीवुड में जहाँ हम देख रहे है की पापराजी कल्चर आने से कई सारे सेलिब्रिटीज को पहचान मिली है वही कुछ एक्टर्स है जिन्हे सोशल मीडिया के कल्चर से कुछ लेना देना ही नहीं है उसमे से एक ऐश्वर्या राय भी है ऐश्वर्या राय सोशल मीडिया पर मौजूद तो है लेकिन सॉइल मीडिया पर ऐश्वर्या बहुत काम एक्टिव रहती है अभी हालही में ऐश्वर्या राय की फिल्म का साउथ लुक सामने आये है जोकि एक बहुत बड़ी बात थी लेकिन इसपर भी ऐश्वर्या ने क्या किया की देर रात में अपनी तस्वीर पोस्ट कर दी और ये अनाउंसमेंट कर दी ना कभी ऐश्वर्या राय लाइव आती है और ना कभी अपनी पर्सनल लाइफ की चीज़ो को शेयर करती है अब इस बात को लेकर ऐश्वर्या के फैन क्लब चलने वाले एक मेमबर ने अभिषेक बच्चन के लिए एक लेटर लिखा है और उसमे ऐश्वर्या को लेकर शिकायत जताई है।

उनका कहना है की साउथ इंडस्ट्री में 10 साल बाद ऐश्वर्या आ रही है इस फिल्म का इंतज़ार हमे पिछले 3 सालों से था और अब जाकर इस फिल्म का पहला लुक सामने आया है लुक आते ही सभी तरफ मीडिया में पोस्टर्स आ गए थे और फंस बेहद खुश थे लेकिन ऐश्वर्या राय ने ये पोस्टर देर रात में दाल और वो भी तब जब पूरी दुनिया देख चुकी थी पिछले कई सालों से हम ऐश्वर्या राय के फैंक्लुब के मेंबर है लेकिन ऐश्वर्या के सोशल मीडिया से और ऐश्वर्या को लेकर कोई कंटेंट ही नहीं मिलता है क्योकि ऐश्वर्या कुछ कर ही नहीं रही है सोशल मीडिया पर भी कुछ नहीं डालती है सिर्फ कभी कबार एयरपोर्ट पर नज़र आती है इसके इलावा ऐश्वर्या का अपने फैंस के साथ कोई इंटरेक्शन ही नहीं है।

यही कारण है की इस नाराज़ और डिसपॉइण्टेड फैन ने अब अभिषेक बच्चन को टैग करते हुए ऐश्वर्या को लेकर ये शिकायत जताई है की एक उनके फैन की तरफ से हम चाहते है की टाइम टाइम पर ऐश्वर्या अपने फैंस के लिए कुछ तो पोस्ट डाले कुछ तो एक्टिवनेस रखे सोशल मीडिया पर ताकि ऐश्वर्या के बारे में कुछ कंटेंट आये और फैन क्लब भी उसके बारे में बात कर सके या उस कंटेंट को आगे बड़ा सके ऐश्वर्या तो बिलकुल बहार ही हो गयी है सोशल मीडिया से और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ऐसे बिज़ी हो गयी है की उनको अपने प्रोफेशनल लाइफ को लेकर ऐश्वर्या की कोई खबर नहीं ऐश्वर्या को अपने फैन की परवाह है इसी को लेकर फैन से अभिषेक बच्चन से ऐश्वर्या की शिकायत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *