अपकमिंग फिल्म हड्डी (Haddi) का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसे देखने के बाद अच्छों-अच्छों का माथा घूम गया है। जी स्टूडियो के बैनर तले बनी इस फिल्म हड्डी से जुड़ी एक छोटी सी क्लिप सामने आई है, जिसमें एक खूबसूरत हसीना नजर आ रही है। क्या आप पहचान पा रहे है कि आखिर यह खूबसूरत हसीना कौन है?

अगर नहीं तो आपको बता दें कि यह हसीना है नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui). मेकर्स द्वारा जारी मोशन पोस्टर में नवाज का जो लुक सामने आया है, वैसा पहले कभी किसी ने नहीं देखा होगा।
मोशन पोस्टर में नवाज एक फीमेल गेटअ
प में नजर आ रहे है। उन्होंने ग्रे कलर का शिमरी गाउन कैरी कर रखा है। उनके बाल खुले है और न्यूड मेकअप के साथ लाल लिपस्टिक लगाए वह काफी जच रहे है।