May 28, 2023

द कपिल शर्मा शो 3 का प्रोडूसर कौन है ? सलमान खान या अक्षय कुमार ?

द कपिल शर्मा शो भारत का सबसे हिट कॉमेडी शो है जिसको होस्ट करते है खुद कपिल शर्मा जो एक जाने माने बेहतरीन कॉमेडियन है। कपिल शर्मा के पिछले दो सीजन बहुत ही हसाने वाले रहे है और लोगो को उनके पुराने एपिसोड्स देखकर भी मजा आता है। लेकिन दोस्तों कपिल शर्मा का अब तीसरा सीजन आ चूका है। कपिल शर्मा के साथ इस सीजन में सुनील ग्रोवर तो नहीं दिखेंगे लेकिन बाकी के उनके बचपन के दोस्त ज़रूर होंगे। कपिल के इस शो में इस बार सुदेश लेहरी भी नज़र आएंगे जिससे इस शो में फिरसे जान आने लगेगी। जैसा आप जानते ही है कपिल शर्मा और सुदेश लेहरी की जोड़ी ने पहले कॉमेडी शो में धमाल मचा कर रख दिया था। इस शो में हम लोग सुनील ग्रोवर के किरदार, गुत्थी, डॉक्टर मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी नज़र नहीं आएंगे। इस शो में भर्ती सिंह कपिल का साथ देने आ रही है और काफी धमाल मचने वाला है। 21 अगस्त यानी कल से द कपिल शर्मा शो का नया सीजन ऑन एयर होने वाला है। लेकिन शो टेलीकास्ट हो इससे पहले एक और खबर सामने आयी है जो बेहद इंटरेस्टिंग है।

दरहसल द कपिल शर्मा शो के नए सीजन के प्रोडूसर सलमान खान ही है या फिर अक्षय कुमार। अब यह सवाल क्यों पूछा जा रहा है वो भी हम आपको बता देते है। जैसा की आप जानते है की अक्षय कुमार अपनी फिल्म बेल्ल बॉटम के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो पर ज़रूर आएंगे। उनके साथ जैकी भगनानी, उमा कुरैशी और वाणी कपूर भी आएंगी।

हालही में सोशल मीडिया पर एक कपिल के शो का प्रोमो काफी वायरल होता नज़र आया जिसमे कॉमेडियन भर्ती सिंह अक्षय कुमार को लगातार ताने मारती हुई दिखाई दे रही है। इस वीडियो में भर्ती ने मज़ाक मज़ाक में कहा शो शुरू हो गया है और अक्षय पाजी आ गए है। मुझे एक शंका है यह सलमान खान का शो है या फिर अक्षय कुमार का ? काम ठीक चल रहा है या नहीं, इसकी जांच के लिए तो केवल मालिक ही इतनी बार आता है।

आपको बता दे की अक्षय कुमार की साल में कई साड़ी फिल्मे रिलीज़ होती है, वह अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो पर ज़रूर आते रहते है। वही दूसरी तरफ सलमान खान इस कॉमेडी शो के प्रोडूसर है लेकिन अक्षय की तुलना में सलमान खान कपिल के इस शो पर बहुत ही कम आये है।

भर्ती सिंह ने इसी बात को पकड़ अक्षय कुमार के साथ मज़ाक किया। वैसे वही पिछले प्रोमो में अक्षय कुमार ने कपिल की टांग खींचते हुए कहा था कि वह उनका मज़ाक उड़ाने के लिए कई बार कपिल शर्मा शो में आना चाहते है। इस बात पर कपिल शर्मा कहते है कि अगर अपमान होने कि वजह से चेक मिलता है तो क्या बुरी बात है।

 

वैसे जहा शो में अक्षय कुमार अपनी फिल्म बेल्ल बॉटम का प्रमोशन करने हुए नज़र आएंगे, तो वही जल्द ही अजय देवगन अपनी फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया के प्रमोशन के लिए पहुंचेंगे। अब खबरे है कि कपिल शर्मा के इस तीसरे शो में वेटरन एक्टर्स धर्मेंद्र और शत्रुगण सिन्हा नज़र आएंगे। आपको बतादे कि 21 अगस्त से रात साढ़े नो बजे द कपिल शर्मा शो ऑन एयर होगा और फिरसे एक बार लोगो के वीकेंड्स हस्ते खेलते बीतेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *