कुछ समय से जो शुशांत सिंह राजपूत के जो फंस है वो काफी हैरान है, और उनके हैरानी की जो वजह है वो है शुशांत सिंह राजपूत के फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर बदली गयी है। शुशांत की फेसबुक डीपी हालही में चेंज हुई है। असल में उनका जो अकाउंट है वो उनकी टीम संभालती है, और जैसे ही उनकी प्रोफाइल पिक्चर चेंज हुई तो बोहोत सारे लोगो ने फेसबुक पर बहुत कुछ लिखना शुरू कर दिया। एक फैन लिखते है “OMG में तो शौक रह गया, शुशांत का अकाउंट कौन हैंडल कर रहा है, यह हो क्या रहा है। ” यह अकाउंट तो सिर्फ शुशांत ही सँभालते थे और इसी तरह के रिएक्शंस आ रहे है। दूसरे फैन ने लिखा क्या स्वर्ग में भी इंटरनेट लगा हुआ है, मैं तो दांग रह गया, एक पल के लिए लगा शुशांत वापिस आ गए है।

ऐसा कैसे हो सकता है और उनका अकाउंट कौन मैनेज कर रहा है, और वो उनकी प्रोफाइल पिक्चर अपडेट करने क्या साबित करना चाहते है। ऐसी तमाम बातें उनके फंस कर रहे है, सभी जानते है 14 जून २०२० के बाद से हर किसी को इसी बात का इंतज़ार है कि शुशांत को इन्साफ मिले और इसी बीच अचानक बदलाव आया और इसको लेकर काफी सारे जो उनके फैंस है हैरत में पड़ गए। देखिये प्रोफाइल पिक्चर तभी बदलती है जब उसे कोई यूजर बदले।
शुशांत सिंह राजपूत की तो एक वेबसाइट भी है जिसे उनकी टीम मैनेज करती है। सबसे बड़ी बात यह है कि शुशांत को लेकर जो माहौल बना हुआ है आज तक उनके जाने के, आज 14 महीने से ऊपर हो चूका है। अब भी लोगो को यही उम्मीद है कि बहुत जल्द न्याय होने ही वाला है। अब सब कुछ सरकार के ऊपर है किस तरह से वो इस केस को वरीयता देते है।
वैसे यह केस लोगो के लिए तो यह ज़रूरी ही है। देखना यह है कि कब जांच रिपोर्ट आती है। और जहा तक प्रोफाइल पिक्चर चेंज होने की बात है, यह बात हैरानी में तो डालती ही है लेकिन सच तो हम सभी जानते है कि शुशांत अब इस दुनिया में नहीं रहे।