June 1, 2023

महाभारत के श्री कृष्णा आखिर महाभारत में कौन सा किरदार करना चाहते थे और क्यों इतनी बड़ी पोस्ट की नौकरी को छोड़ टीवी में आये।

80 के दसक में टीवी पर प्रसारित होने वाली महाभारत जिसे लोग आज भी नहीं भूल पाए है और इसमें निभाए गए किरदार लोगो के दिलों में मानो बस से गए है जैसा की जब भी हम महाभारत की बात करते है तो सबसे पहले जो चेहरा सामने आता है तो वो है श्री कृष्ण का जिसे निभाया था एक्टर नितीश भारद्वाज ने। बता दे की नितीश भारद्वाज ने अपने करियर शुरवात नाना पाटेकर की फिल्म तृषानी फिल्म से की थी सके साथ ही उन्हें महाभारत में काम करने का मौका मिल गया था लेकिन महाभारत में श्री कृष्ण का किरदार उन्हें इतनी आसानी से नहीं मिला था जब BR चोपड़ा महाभारत बना रहे थे तो कास्ट को लेकर काफी समय से सोच विचार कर रहे थे।

बता दे की नितीश भारद्वाज को महाभारत में सबसे पहले विधुर का किरदार करने को मिला था लेकिन जब वो किरदार के लिए स्क्रीन टेस्ट के लिए पहुंचे तो पहले से कोई और इसके ऑडिशन के लिए कस्टम पहन कर तैयार था जिसके बाद नितीश ने तुरंत जा कर रवि चोपड़ा साहब से बात की फिर रवि जी ने कहा की तम अभी सिर्फ 23 से 24 साल के हो और कुछ समय बाद विधुर बूढ़े हो जायेगे और इस लिए तुम पर ये किरदार अच्छा नहीं लगेगा। नितीश बताते है की मुझे इस बार फिर से बुलाया गया और इस बार मुझे नकुल और सहदेव के किरदार के लिए बुलाया गया लेकिन मैं इन दोनों मिसे किसी का भी किरदार करने को तैयार नहीं था। मैं अभिमन्यु का किरदार करना चाहता था मुझे महादेव की कहानी पता थी इस लिए मैं नकुल और सहदेव का किरदार नहीं करना चाहता था।

नितीश बताते है की मैंने जिद्द पकड़ ली की मैं अभिमन्यु का ही किरदार करूँगा फिर मुझे कहा गया की ठीक है आप घर जाओ हम विचार करेंगे और फिर नितीश के हाथ से वो अभिमन्यु का किरदार भी चला गया। जब नितीश की इस बात का पता चला तो उन्हें श्री कृष्ण का किरदार मिला है तो वो बहुत नर्वस थे तब वो ये रोले नहीं करना चाहते थे उन्हें लगता था की वो किरदार उनके लिए काफी बड़ा है और वो किरदार के लिए काफी बड़ा है और वे इस प्ले को करने के लिए कॉन्फिडेंस नहीं थे नितीश की श्री कृष्ण के किरदार के लिए बार बार फ़ोन आता रहा और वो इस बात को बार बार टालते रहे फिर एक दिन खुद BR चोपड़ा ने उन्हें फ़ोन किया उन्होंने कहा की तम्हारी दिक्कत क्या है मैं तम्हे खुद इस किरदार के लिए बुला रहा हूँ। तम्हे हमेशा से इस किरदार के रोले चाहिए था अब कम से कम स्क्रीन टेस्ट तो देदो। उसके बाद ही नितीश को वो रोले मिल गया और वो सेलेक्ट हो गए नितीश को जानवरों से बहुत प्यार था वे बतौर अस्सिस्टेंस भी काम कर चुके थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *