April 1, 2023

धूम फिल्म के अली “उदय चोपड़ा ” अब कहा गायब है, गर्लफ्रेंड नरगिज़ फाकरी ने किया खुलासा

धूम फ्रैंचाइज़ी में अपने तपोरीपन से दिल जितने वाले अली यानी एक्टर उदय चोपड़ा आज कल कहा गायब है। आदित्य चोपड़ा के छोटे भाई और रानी मुखर्जी के देवर जी उदय क्यों है बॉलीवुड इंडस्ट्री से आज-कल दूर। धूम फ्रैंचाइज़ी, मोहब्बते, मुझसे दोस्ती करोगे, मेरे यार की शादी है फिल्म से लोगो का दिल जितने वाले उदय चोपड़ा पिछले काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री से कोसो दूर है। लेकिन कुछ समय पहले वो लेम लाइट में तब आए थे जब उनका एक्ट्रेस नरगिज़ फाकरी से ब्रेकअप हुआ था और अब नरगिज़ फाकरी उदय के साथ अपने रिश्ते को लेकर हालही में चर्चा में आई है।

दरअसल मैं तेरा हीरो और रॉकस्टार जैसी फिल्मो में काम कर चुकी नरगिज़ फाकरी ने उदय चोपड़ा के साथ अपने रोमांस के बारे में बात करी। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह हेल्थ समसयाओ के कारण फिल्म इंडस्ट्री से बच रही थी और जब वह लौटने के लिए तैयार हुई तब यह कोरोना महामारी फ़ैल गयी। उदय के साथ अपने रिश्ते पर नरगिज़ फाकरी ने क्या कहा हम आपको बताते है। नरगिज़ कहती है “उदय और मैंने 5 साल तक डेट किया और वह भारत में मुझे मिले सबसे खूबसूरत इंसान थे।

मैंने मीडिया के सामने यह कभी नहीं कहा क्युकी लोगो ने मुझे अपने रिश्ते छिपा कर रखने के लिए कहा गया था, लेकिन मुझे इसका अफ़सोस है। मुझे तो पहाड़ कि चोटियों से चिल्लाना चाहिए था कि मैं इतनी खूबसूरत आत्मा के साथ हूँ। इंटरनेट और सोशल मीडिया बहुत नकली है और वह के लोगो को पता नहीं चलेगा कि सच्चाई क्या है। अक्सर हम कुछ ऐसे लोगो की पूजा करते है जो बंद दरवाज़ों के पीछे वास्तव में बुरे होते है।” नरगिज़ ने इंटरव्यू में बताया कि इंडस्ट्री में यह उनके लिए कितना मुश्किल था। नरगिज़ कहती है “बहुत साड़ी कहानिया है। यह बेहद कठिन था और मुझे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मेरी एजेंसी के लिए धन्यवाद जिन्होंने मुझे चीज़ो को नेगेटिव करने में मदद करी।

कई बार मुझे ऐसे इंसानो का भी सामना करना पड़ा जो गैर-पेशेवर तरीके से व्यवहार करते है। इससे कई बार सुरक्षित महसूस करना मुश्किल हो जाता है। इसमें फिट होना मुश्किल था और मुझे नहीं लगता कि मैं कभी फिट हो पाई।” मुझे सबसे ज्यादा म्हणत करनी पड़ी क्युकि मैं फ़िल्मी बैक ग्राउंड से नहीं आई थी। मैं पूरी तरह से अलग कल्चर से थी। लेकिन मैं आभारी हूँ कि इंडस्ट्री मैं रहते हुए कई चीज़ो का अनुभव करने और अद्भुत लोगो से मिलने का मौका मिला।

यानी ज़ाहिर है कि नरगिज़ फाकरी और उदय चोपड़ा अपने ब्रेकअप के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गए, हालांकि जब उदय चोपड़ा जब लेम लाइट में आए थे तब वह नरगिज़ के साथ अपने रिलेशनशिप और अपने हैवी वेट को लेकर चर्चाओं में थे। जी हां दोस्तों उदय चोपड़ा का जब वेट बढ़ गया था तो उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई थी, जिन्हे देख कर हर कोई हैरान रह गया था।

हल्के उदय से ब्रेकअप के बाद नरगिज़ ने जस्टिन सेंटोज़ को डेट किया था, हालांकि इन दोनों का भी रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया था। वैसे इस दौरान नरगिज़ ने यह भी खुलासा किया कि वह फिल्म इंडस्ट्री में वरुण धवन, इलयाना डिक्रूज़ और उमा कुरैशी के कांटेक्ट में है। अब देखना यह है कि नरगिज़ फाकरी बॉलीवुड में फिरसे कब वापसी करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *