June 1, 2023

जब बॉलीवुड के इस विलेन ने रियल में दिखाई दबंगाई, मोहल्ले के बदमाशों की ऐसे निकाली थी हेकड़ी

अपनी दमदार आवाज और पर्सनैलिटी के लिए याद किए जाने वाले बॉलीवुड के खूंखार विलेन अजीत की आज यानी 22 अक्टूबर को 24वीं डेथ एनिवर्सरी है। उनका निधन 1998 में हैदराबाद में हुआ था। अपने फिल्मी करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले अजीत यूं तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में हीरो बनने आए थे और उन्होंने कुछ फिल्मों में लीड एक्टर का रोल भी प्ले किया, लेकिन वे सफलता हासिल नहीं कर पाए। आखिरकार उन्हें अपना हीरो बनने का सपना छोड़ना पड़ा और वे बतौर विलेन फिल्मों में काम करने लगे। विलेन के किरदार में वे इतने जमे कि उन्हें हर दूसरी फिल्म में निगेटिव रोल मिलने लगा। उन्हें पहचान 1973 में आई फिल्म जंजीर से मिली। वैसे, कम ही लोग जानते हैं कि अजीत को अपने करियर के शुरुआती दौर में काफी संघर्ष करना पड़ा था। कहा जाता है कि उन्होंने फिल्म के साथ-साथ रियल लाइफ में भी दबंगाई दिखाई और मोहल्ले के बदमाशों की पिटाई कर दी थी।

इस खूंखार विलेन की जिदंगी

अजीत को इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी संघर्ष किया। उनके करियर में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उन्हें सीमेंट के पाइपों में सोकर रातें गुजारनी पड़ी थी। कम ही लोग जानते है कि अजीत का असली हामिद अली खान है।

अजीत का करियर

अजीत को बचपन से एक्टिंग का शौक था और अपना यहीं सपना पूरा करने के लिए वे घर से भागकर मुंबई आए थे। 1940 में उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। कहा जाता है कि जब वे मुंबई आए तो उनके पास रहने के लिए घर नहीं था, इसलिए वे सीमेंट के पाइपों में ही रहते थे।

अजीत की फिल्में

अजीत की पहली फिल्म 1946 में रिलीज हुई थी, जिसका नाम शाहे मिश्रा था। कहा जाता है कि उन्होंने जितनी भी फिल्मों में बतौर लीड रोल प्ले किया, वो सब सुपरफ्लॉप रही। वे काफी निराश भी हुए। इसके बाद बॉलीवुड में जुबली स्टार के नाम से फेमस राजेंद्र कुमार ने अजीत को अपनी फिल्म सूरज में विलेन का रोल ऑफर किया। फिल्म सुपरहिट साबित हुई और अजीत की गाड़ी निकल पड़ी। इसके बाद उन्होंने जंजीर, कालीचरण, यादों की बरात, कहानी किस्मत की, राजा और रंक, प्रिंस, जीवन-मृत्यु, धरती, खोटे सिक्के, राज तिलक, ज्योति, हीरा-मोती, चरस, हम किसी से कम नहीं, देश परदेश, आजाद, चोरों की बरात, रजिया सुल्तान, गैंगस्टर, क्रिमिनल जैसी फिल्मों में काम किया।

अजीत की फैमिली

बात अजीत की पर्सनल लाइफ की करें तो उन्होंने तीन शादियां की। पहली उन्होंने लव मैरिज की लेकिन ये शादी जल्दी ही टूट गई। इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी शाहिदा से की। कपल के तीन बच्चें हुए। शाहिदा के निधन के बाद उन्होंने तीसरी शादी लव मैरिज की। कपल के दो बेटे हुए। बता दें कि अजीत के बेटे शहजाद खान ने फिल्मों में काम किया लेकिन पिता की तरह नाम कमाने सफल नहीं रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *