बॉलीवुड वर्तमान में देश की सबसे लोकप्रिय इंडस्ट्री हैं. दुनियाभर से लोग फ़िल्मी दुनिया में अपने करियर बनाने के लिए मुंबई आते हैं. जिसमे से चुनिन्दा ही अपनी मंज़िल हासिल कर पाते हैं जबकि ज्यादातर निराश होकर वापसी लौट जाते हैं. इन सब के बीच कुछ ऐसे कलाकार भी देखने को मिले हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में जबरदस्त काम किया लेकिन विवादों के कारण उनका करियर खत्म हो गया. आज एक लेख में हम ऐसे कलाकार के बारे में जानेगे, जिसमे प्रतिभा की कोई कमी हैं थी और उन्हें एक्टिंग विरासत में मिली थी लेकिन माना जाता हैं कि ऐश्वर्या से अफेयर और सलमान खान से दुश्मनी के बाद उनका करियर खत्म हो गया.

हम जिस कलाकार की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि अभिनेता विवेक ओबेरॉय हैं. एक समय ऐसा भी था जब विवेक ओबेरॉय का नाम ऐश्वर्या से जोड़ा जाता था. दोनों की शादी की खबरें भी सुनने को मिलने लगी थी लेकिन फिर अचानक कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद दोनों के बीच दूरियां आ गयी. दरअसल विवेक को डेट करने से पहले ऐश्वर्या राय बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान के साथ रिलेशनशिप में थी. बताया ये जाता हैं कि ऐश्वर्या ने सलमान से परेशान होकर ही विवेक से नजदीकियां बढाई थी.
ऐश्वर्या राय और विवेक ओबेरॉय को अकसर एक साथ बॉलीवुड इवेंट्स में देखा जाता था लेकिन ऐश्वर्या ने सार्वजानिक तौर पर कभी नहीं कहा कि वह विवेक को डेट कर रही हैं. लेकिन बात तब बिगड़ गयी जब विवेक ने सभी को हैरान करते हुए एक बड़ा फैसला किया. अभिषेक बच्चन ने खोली ऐश्वर्या राय की पोल, बताया हनीमून पर की थी ऐसी हरकत.
दरअसल विवेक ओबेरॉय ने होटल के कमरें में ऐश्वर्या राय को बताए बिना एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर सलमान पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा दिया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस ने बॉलीवुड जगत में हलचल पैदा कर दी थी. लेकिन इससे विवेक को फायदा नहीं बल्कि बड़ा नुक्सान झेलना पड़ा.प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ऐश्वर्या ने भी उनसे दूरियां बनाना शुरू कर दिया.
जबकि सलमान से पंगा लेने के बाद उन्हें बॉलीवुड में भी काम मिलना बंद हो गया. फिल्म जगत के जानकर मानते हैं कि अगर विवेक अगर प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करते थे शायद ऐश्वर्या उनसे दूरियां नहीं बनाती और उनका करियर भी बर्बाद नहीं होता.