किंग कोहली के नाम से मशहुर भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने फैसले से फिर क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है. विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद इस फॉर्मेट से भी कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया जिसे जान क्रिकेट प्रेमी शॉक्ड हैं.विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने के लिए सोशळ मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखा है. विराट कोहली ने सोशल मीडिया (Social Media) पर अपना बयान जारी कर कहा,
‘ये मेरी 7 साल की कड़ी मेहनत रही, काम और कठोर दृढ़ता जारी रही ता कि टीम को सही दिशा में ले जाया जा सके. मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ किया और कोई कसर वहीं छोड़ी. हर चीज का कभी न कभी अंत होता और मेरे लिए ये टेस्ट कप्तानी का अंत है. ये सफर काफी उतार चढ़ाव से भरा रहा, लेकिन कभी भी मेहनत और विश्वास की कमी नहीं रही. मैंने हमेशा हर चीज में अपना 120 फीसदी देने का प्रयास किया है.
अगर मैं ऐसा नहीं कर सकता,तब मैं जानता हूं कि ये मेरे करने के लिए सही चीज नहीं है. मेरे दिल में ये बात साफ तौर से है कि मैं अपनी टीम के लिए बेईमान नहीं हो सकता.’ Virat Kohli ने BCCI, टीम इंडिया के पूर्व मुख्च कोच रवि शास्त्री और MS Dhoni का शुक्रिया कहा है. उन्होंने आगे लिखा, “मैं बीसीसीआई का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मुझे इतने लंबे समय तक टीम की कप्तानी करने का मौका दिया.
साथ ही अपने सभी साथियों का जो टीम में वो विजन लेकर आए जिसकी मैंने पहले दिन से कल्पना की थी और उन्होंने किसी भी स्थिति में हार नहीं मानी. आप लोगों ने इस सफर को यादगार और सुंदर बनाया. रवि भाई का शुक्रिया, साथ ही उस सपोर्ट ग्रुप का जो हमारे पीछे रहे. आप सभी ने बड़ा रोल अदा किया. आखिर में बहुत शुक्रिया एमएस धोनी का जिन्होंने कप्तान के तौर पर मुझ पर विश्वास जताया.”