June 1, 2023

विराट कोहली बर्थडे : 34 साल के हुए विराट कोहली, जानें पूर्व भारतीय कप्तान के करियर के 10 बड़े रिकॉर्ड्स

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. कोहली ने अपने 14 साल लंबे करियर में कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप 2022 खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला खूब चल रहा है. विराट कोहली अब तक 4 पारियों में 3 बार पचास रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं. रविवार को टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी. वहीं, इस मैच से पहले विराट कोहली 5 नवंबर को अपना 34वां जन्मदिन मनाएंगे. तो चलिए नजर डालते हैं पूर्व भारतीय कप्तान के करियर के 10 बड़े रिकॉर्ड्स पर.

विराट कोहली ने टेस्ट कप्तान के तौर पर 7 दोहरे शतक बनाए हैं.

यह टेस्ट क्रिकेट में किसी भी कप्तान के द्वारा सबसे ज्यादा है. इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम था, उन्होंने कप्तान के तौर पर 5 दोहरे शतक बनाए थे

विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज

विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. पूर्व भारतीय कप्तान ने 205 पारियों में यह कारनामा किया. इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. मास्टर ब्लास्टर ने 259 पारियों में 10 हजार रनों का आंकड़ा छुआ था. विराट कोहली ने डेब्यू के 10 साल और 68 दिन बाद इंटरनेशनल करियर में 10 हजार रनों का आंकड़ा पार कर लिया. इस तरह वह इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए. उन्होंने इस मामले में विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा. राहुल द्रविड़ ने 10 साल और 317 दिनों में ऐसा किया था.

विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में 50 से अधिक से औसत रखने वाले

कप्तान के तौर पर साल 2017 में विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 1460 रन बनाए थे. कप्तान के तौर पर यह एक साल में सबसे ज्यादा रन हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम था. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने साल 2007 में 1427 रन बनाए थे.विराट कोहली एक साल में कप्तान के रूप में छह एकदिवसीय शतक बनाने वाले पहले कप्तान है. उन्होंने साल 2017 और 2018 में यह कारनामा किया था.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *