June 3, 2023

Virat Kohli रोज कमाते हैं 6 लाख रुपये, अनुष्का शर्मा भी पैसे जोड़ने में पीछे नहीं… जानिए दोनों की कमाई?

Virat Kohli Income: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को दुनिया के अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट में शुमार किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 34 वर्षीय विराट कोहली की कुल नेटवर्थ करीब 127 मिलियन डॉलर यानी करीब 1046 करोड़ रुपये है।

क्रिकेट के मैदान में दर्शकों को अपने प्रदर्शन से कायल कर देने वाले भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली संपत्ति के मामले में भी अव्वल हैं। टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज कोहली का जन्म पांच नवंबर 1988 को नई दिल्ली में हुआ था। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट चाहे वह टेस्ट हो, वनडे हो या ट्वेंवेंटी-20 सभी में उनका जलवा है। क्रिकेट के साथ-साथ पूर्व कप्तान विज्ञापन से भी करोड़ों की कमाई करते हैं। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए भी कोहली करोड़ों रुपये लेते हैं। कोहली क्रिकेट के साथ-साथ कई कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर हैं। कई कंपनियों में उन्होंने निवेश किया हुआ है और सोशल मीडिया के जरिए भी उनकी अच्छी खासी कमाई होती है।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान को दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट में शुमार किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 34 वर्षीय विराट कोहली की कुल नेटवर्थ करीब 127 मिलियन डॉलर यानी करीब 1046 करोड़ रुपये है। एक वर्ष में विराट की औसत कमाई करीब 15 करोड़ रुपये हैं। एक ही महीने में वे करीब सवा करोड़ रुपये कमाते हैं। हफ्तेभर में कोहली 28,84,615 रुपये की कमाई करते हैं। ऐसे में एक दिन में उनकी कमाई करीब 5,76, 923 रुपये की है। कोहली की गिनती दुनिया के सबसे शानदार बल्लेबाजाें में होती है। कोहली बीसीसीआई के क्रिकेटरों के ग्रेड ए+ के कॉन्ट्रैक्ट में शामिल है। इन कॉन्ट्रैक्स के जरिए उन्हें सालाना सात करोड़ रुपय मिलते हैं। हर वर्ष होने वाले आईपीएल में भी मोटी फीस चार्ज करते हैं। इसके अलाव गेम के फॉर्मेट के हिसाब से उन्हें मैंच फीस भी दी जाती है।

क्रिकेट के अलावे विज्ञापन और सोशल मीडिया से भी अच्छी कमाई करते हैं ‘चीकू’

सोशल मीडिया के इस्तेमाल से भी भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अच्छी खासी कमाई करते हैं। यह नहीं इस दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ने कई कंपनियों में निवेश भी किया हुआ है, जहां से उन्हें बढ़िया रिटर्न मिलता है। साथ ही उनकी कमाई में एक बड़ा हिस्सा विज्ञापन या प्रोडक्ट एंडोर्समेंट से भी आता है। विराट जिन प्रोडक्ट्स को इंडोर्स करते हैं उनमें मान्यवर, एमपीएल, पेप्सी, फिलिप्स, फस्टट्रैक, बूस्ट, ऑडी, एमआरएफ, हीरो, वॉल्वोलिन, पूमा जैसे ब्रांड्स शामिल हैं। वहीं उन्होंंने ब्लू ट्राइब, चीसेल फिटनेस, नुएवा, गलैक्टस फनवेयर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, स्पोर्टो कॉन्वो और डिजिट जैसे ब्रांड्स में निवेश किया हुआ है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में दिवंगत सिंगर किशोर कुमार का बंगला किराए पर लिया था। जिसमें उन्होंने एक शानदार रेस्टोरेंट खाेला है। कोहली के इस रेस्टोरेंट का नाम वन8 कम्यून है।

कोहली इंस्टाग्राम पर 220 मिलियन फॉलोअर्स के साथ फेमस सेलिब्रिटी लिस्ट में शामिल

विराट कोहली की सोशल मीडिया से होने वाली कमाई की बात करें तो 220 मिलियन फॉलोअर्स के साथ वे इंस्टाग्राम पर सबसे फेमस सेलिब्रिटी की लिस्ट में शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट इंस्टाग्राम की सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले स्पोर्ट्स सिलिब्रिटी की लिस्ट में लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद तीसरे नंबर पर आते हैं। Hooper HQ 2022 इंस्टाग्राम रिच लिस्ट पर गौर करें तो टॉप-20 में भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka chopra) के बाद विराट कोहली अकेले एशियाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोहली अपनी एक इंस्ट्राग्राम पोस्ट के लिए करीब 8.9 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।

कोहली के पास मौजूद हैं एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें

कोहली के पास करीब छह लग्जरी कार हैं। कोहली के पास ऑडी क्यू 7 (70 से 80 लाख रुपये), ऑडी आरएस5 (करीब 1.1 करोड़ रुपये), ऑडी आर8 LMX (करीब 2.97 करोड़ रुपये), ऑडी ए8एल डब्ल्यू 12 क्वात्रो (करीब 1.98 करोड़ रुपये), लैंड रोवर वोग (करीब 2.26 करोड़ रुपये) जैसी कारें हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है उनके पास Bentley Flying Spur (करीब 1.70- 3.41 करोड़ रुपये) और Bentley Continental GT (करीब 3.29-4.04 करोड़ रुपये) जैसी कार भी है। हालांकि, ये कारें उनके भाई के नाम पर निबंधित हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *