दोस्तों ईद का त्यौहार वैसे तो एक इस्लामिक त्यौहार है। लेकिन हिंदुस्तान में इसे हर धर्म के लोग साथ मिलकर मनाते है। हमारे देश में बॉलीवुड स्टार्स से लेकर स्पोर्ट्स सेलिब्रिटीज भी इस त्यौहार को अपने दोस्तों के साथ मनाते है। आज के पोस्ट में आपको वामिका के पहली ईद सेलिब्रेशन के बारें में बताएँगे। जैसा कि आप सब जानते है कि ईद का बहुत ही खूबसूरत त्यौहार है और हर कोई अपने परिवार के साथ ये दिन एन्जॉय कर रहा है। ऐसे में हमने बहुत से सेलिब्रिटीज और उनके बच्चो को ईद का त्यौहार मनाते देखा, वही अब अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी वामिका की भी पहली ईद की तस्वीरें सामने आई है।
वामिका कोहली विराट और अनुष्का शर्मा के साथ अपनी पहली ईद को ज्यादा एन्जॉय करती हुई दिखाई दी है। तीनो ने इस ईद के दिन को काफी ज्यादा एन्जॉय किया और एक दूसरे को तोहफे दिए और बहुत सी मिठाई खाई। वामिका के लिए ये दिन बहुत ज्यादा मजेदार और यादगार बनाया। अनुष्का शर्मा का कहना था कि वो अपनी बेटी के अंदर हर धर्म का प्यार डालना चाहती है ताकि वो बहुत ज्यादा दयालु और प्यार करने वाली बने।
वो हर धर्म के साथ प्यार करे और हर धर्म को उतना ही आदर करे जितनी देनी चाहिए। उनका कहना था कि उनके लिए हर धर्म ज़रूरी है। जिस तरह वो दिवाली मनाते है, क्रिसमस मनाते है, वैसे ही वो ईद भी मनाते है ताकि उनके बच्चे प्यार से रह सके। उनका कहना था कि उन्होंने अपने दोस्तों के साथ ईद मनाई और काफी एन्जॉय किया और अपने मुस्लिम दोस्तों और परिवारवालो के साथ ये दिन मनाया। उनका कहना था कि उन्होंने अपने मुस्लिम दोस्तों और उनके बच्चो को ईदी भी दी।
अनुष्का शर्मा और वामिका ने इस दिन पर एक जैसे कपडे पहने हुए थे। दोनों ने एक हरे रंग का ड्रेस पहना हुआ था जिसमे अनुष्का और उनकी बेटी वामिका दोनों काफी प्यारे लग रहे थे। सोशल मीडिया पर अनुष्का और वामिका की ये तस्वीर आते ही वायरल होने लगी थी।
विराट का भी यही कहना है कि वो जहा दुनिया में हर जगह घूमते है, वो हर जगह ये ही देखते है कि पूरी दुनिया में लोग एक-दूसरे के धर्म का काफी ज्यादा ख़याल रखते है और एक साथ रहने वालो के हर दिन को एन्जॉय करते है। और ऐसा ही वो अपनी बेटी को भी सीखना चाहते है ताकि उनकी बेटी में भी दया और प्यार की भावना बड़े होने तक रह सके।