June 6, 2023

ग्राम कहचरी ने एक प्रेमी जोड़ी का कराई शादी:परिजन नहीं मानें तो दोनों हो गए फरार, पंचों के सामने की शादी

भागलपुर में एक प्रेमी जोड़े की शादी करवा दी गई। ग्राम कचहरी में मामला सुलझाने के बाद यह अंतर-जातीय विवाह संपन्न हुआ। लोगों का कहना है कि दोनों के बीच 3 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। शादी नहीं होने पर दोनों घर से फरार हो गए। इसके बाद मामला ग्रामकहचरी पहुंचने के बाद अंतर जाती के बंधन को दरकिनार कर शादी के बंधन में जोड़ दिया गया।

मामला भागलपुर जिले के नाथनगर प्रखंड के नूरपुर पंचायत का है

मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द गांव के निवासी प्रकाश कुमार पोद्दार के 21 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार और नूरपुर के सजंय यादव की 20 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी दोनों करीब तीन साल से प्रेम करते थे। दोनों का प्यार और भरोसा मजबूत हो गई ,और दोनों ने शादी का मन बनाया। लेकिन परिवार वालों शादी से इनकार कर दिया।

पंचों का साक्ष्य मानकर मांग में भरा सिंदूर

वहीं प्रेम प्रसंग का मामला ग्राम कहचरी पहुंचने के बाद फैसला होने के बाद प्रेमी जोड़ी ने पंचों को साक्षी मानकर प्रेमी ने प्रेमिका के मांग में सिंदूर भर कर अटूट बंधन बंध गए। वहीं इस मौके पर नूरपुर पंचायत की सरपंच जयमाला देवी, उप सरपंच दीपक सिन्हा, कारू यादव, सचिव निधि कुमारी,समेत दोनों के परिजन मोहजुद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *