ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) इस वक्त सबसे ज्यादा लाइमलाइट में बनी है। एक ओर जहां स्टारकास्ट फिल्म का प्रमोशन करने में बिजी है वहीं, दूसरी ओर रोज मूवी से जुड़ी कुछ नई बातें सामने आ रही है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के लीड स्टार ऋतिक-सैफ नहीं बल्कि और कोई था। डायरेक्टर पुष्कर-गायत्री ने इस फिल्म के लिए पहले बॉलीवुड के 2 सुपरस्टार्स को अप्रोच किया था, लेकिन किसी न किसी वजह से उनसे बात नहीं बन पाई। कुछ और स्टार्स के साथ बातचीत करने के बाद आखिरकार ऋतिक-सैफ को लाइनअप किया और फाइनल डिसीजन लिया गया। आपको बता दें कि ये फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में धमाका करने आ रही है। नीचे पढ़ें ऋतिक-सैफ से पहले वो कौन से स्टार्स है जो बिऩामे वाले थे विक्रम वेधा का किरदार…

आपको बता दें कि ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा इसी नाम से बनी साउथ की फिल्म का हिंदी रीमेक में है। 2017 में आई साउथ की फिल्म विक्रम वेधा में आर माधवन और विजय सेतुपति ने लीड रोल प्ले किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी।
रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ वाली विक्रम वेधा को महज 11 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इनसे बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, बॉलीवुड की विक्रम वेधा को 175 करोड़ के बजट में तैयार किया है। फिल्म रिलीज के बाद इसका बॉक्स ऑफिस हाल पता चलेगा।
आपको बता दें कि फिल्म में वेधा का रोल प्ले करने के लिए ऋतिक रोशन से पहले शाहरुख खान को अप्रोच किया गया था। लंबे समय तक शाहरुख की तरफ से कोई जवाब नहीं मिलने के बाद मेकर्स ने दूसरों को अप्रोच करना शुरू कर दिया। बता दें कि शाहरुख इन दिनों तीन फिल्म पठान, जवान और डंकी पर काम कर रहे है।
कहा जा रहा है कि फिल्म में विक्रम का रोल प्ले करने सैफ अली खान से पहले आमिर खान को कॉन्ट्रैक्ट किया गया था, लेकिन आमिर इसके लिए तैयार नहीं हुए। यह बात खुद सैफ ने एक इंटरव्यू में बताई थी, जो फिल्म में विक्रम का किरदार निभा रहे है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि मेकर्स ने आर माधवन को भी फिल्म में विक्रम का रोल प्ले करने के लिए अप्रोच किया था, लेकिन वह अपनी फिल्म रॉकैट्री में बिजी थे, इसलिए वे तैयार नहीं हुए। बता दें कि माधवन ने ही साउथ की फिल्म में विक्रम का किरदार निभाया था।
सुपरस्टार्स द्वारा फिल्म को रिजेक्ट करने के बाद मेकर्स ने आखिरकार ऋतिक रोशन और सैफ अली खान को अप्रोच किया और दोनों फिल्म में काम करने रेडी हुए। फिल्म में काम करने जहां ऋतिक को जहां 50 करोड़ रुपए फीस मिली है वहीं, सैफ को 12 करोड़ रुपए दिए गए है।