March 24, 2023

साउथ के विजय सेतुपती करने वाले है शहीद कपूर के साथ वेब सीरीज, पढ़े पूरी खबर

साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में काफी प्रसिद्ध हो रहे है। पिछले काफी समय से देखा गया है कि विजय बॉलीवुड के पसंदीदा बन गए है और उन्हें अब बॉलीवुड में एक के बाद एक मौके मिल रहे है। आपको बतादे कि जाने माने फिल्म निर्माता राज एंड डीके की आने वाली वेब सीरीज में शहीद कपूर लीड रोल में नज़र आने वाले है और यह सीरीज शहीद की पहली डिजिटल डेब्यू होगी।

खबरे ये भी बताती है की इस सीरीज में साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति भी नज़र आने वाले है। दरअसल बॉलीवुड हंगामा रिपोर्ट के मुताबिक विजय सेतुपति को इस सीरीज में एक ज़रूरी रोल के लिए साईन किया गया है। राज और डीके अपनी सीरीज में शहीद कपूर के जैसे हट्टे काटते शरीर वाले एक्टर को लेना चाहते थे।

इसीलिए विजय सेतुपति का नाम फाइनल कर दिया गया था। इस सीरीज के लिए जनवरी से शूटिंग मुंबई और फिर गोवा में शुरू होगी। वैसे ऐसी खबरे भी आ रही है कि विजय को इसके लिए एक अच्छा पैसा दिया गया है। लोगो ने यह बताया है कि इन दोनों एक्टर्स को इस सीरीज के लिए भारी भरकम फीस दी गयी है।

इस सीरीज को पैन इंडिया को ध्यान में रखते हुए बनाया जायेगा। इतना ही नहीं बल्कि कटरीना कैफ भी विजय सेतुपति के साथ श्रीरामलगवान की फिल्म में नज़र आएंगी। इस फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है हालांकि पहले खबरे थी कि मेर्री क्रिसमस के नाम से यह फिल्म बनायीं जा रही है।

इस फिल्म के बारे में यह जानकारी भी सामने आयी है कि फिल्म की इस फिल्म का समय सिर्फ 90 मिनट्स तक का होगा। वही दा फॅमिली मैन 2 की शानदार ओपनिंग के बाद से ही इस सीरीज के मेकर्स ने तो फॅमिली मैन 3 का एलान भी करदिया है और खबरों की माने तो इसकी स्क्रिप्ट पर लगातार काम भी चल रहा है। दा फॅमिली मैन 3 को लेकर बीतें दिन कुछ खबरे भी आयी थी कि इस सीरीज में मनोज बाजपेयी के साथ विजय सेतुपति भी दमदार अवतार में दिखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *