April 1, 2023

बेहद फीकी है विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की लाइगर,आइये जानते है रिव्यु के बारे में ।

अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा की फिल्म पर पुरी जगन्नाथ ने बिल्कुल भी फोकस नहीं कर पाए। उन्होंने लॉजिक रखना कतई जरूरी नहीं समझा। पुराने फार्मूलों पर आधे अधूरे किरदारों के साथ लाइगर को बनाया है।फिल्‍म लाइगर के प्रमोशन के दौरान बताया गया था कि यह शीर्षक लायन और टाइगर को मिलाकर कर बनाया गया है। फिल्‍म के नायक में यह खूबियां बताई गई हैं। वह बखूबी उसमें हैं, लेकिन बाकी किरदार और क्‍लाइमेक्‍स इतना कमजोर है कि आप इसे लाइक नहीं कर पाएंगे, यह माइंडलेस फिल्‍म है।

आइये जनतजानते है रेविएवस के बारे में ।

चाय विक्रेता बालामणि (राम्‍या कृष्‍णन) और उसका बेटा लाइगर (विजय देवरकोंडा) बनारस से मुंबई आते हैं। मुंबई में लाइगर की एंट्री के साथ ही उसकी ताकत का परिचय हो जाता है पर वह हकलाता है। हकलाने को लेकर उसे कोई शर्म भी नहीं है। वह मिक्‍स्ड मार्शल आर्ट (एमएमए) लीजेंड मार्क एंडरसन (माइक टायसन) का प्रशंसक है।

बाला अपने बेटे को एमएमए का नेशनल चैंपियन बनाना चाहती है। वह उसे एमएमए एकेडमी चलाने वाले मास्‍टर (रोनित राय) के पास लेकर जाती है। मास्‍टर उसे लड़कियों से दूर रहने की सलाह देते हैं। लाइगर की फाइट देखने के बाद सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर तान्‍या (अनन्‍या पांडे) उसे दिल दे बैठती है। अमीर परिवार से संबंध रखने वाली तान्‍या का भाई संजू (विश) भी प्रख्‍यात फाइटर होता है। तान्‍या के प्‍यार में पड़ने के बाद लाइगर की जिंदगी का रुख बदल जाता है।

फिल्म की कहानी पैर फोकस नहीं किया गया ।

फिल्‍में दे चुके फिल्‍ममेकर पुरी जगन्‍नाथ ने अब फिल्‍म लाइगर की स्‍टोरी, स्‍क्रीनप्‍ले, लिखने के साथ निर्देशन भी किया है। फिल्‍म में मास्‍टर कई बार फोकस करने को कहता है, लेकिन पुरी लेखन पर बिल्‍कुल भी फोकस नहीं कर पाए। उन्‍होंने लॉजिक रखना कतई जरूरी नहीं समझा। पुराने फार्मूलों पर आधे अधूरे किरदारों के साथ लाइगर को बनाया है। लेखन के स्‍तर पर फिल्‍म बेहद कमजोर है। एमएमए आर्टिस्‍ट की बहन होने के बावजूद तान्‍या, लाइगर की फाइटिंग स्‍टाइल को देखकर कहती है- यह चाइनीज है क्‍या? उसके फाइट पंच देखकर ऐसे अचंभित होती है, जैसे पहली बार देख रही है। उसने अपने भाई को कभी रिंग में फाइट करते देखा ही नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *