March 30, 2023

हॉलीवुड वंडर स्ट्रीट के साथ अब काम करेंगे विद्युत् जामवाल कमांडो फिल्म के एक्शन हीरो

दुनिया के सबसे बेहतरीन मार्शलाटस इंसान और बॉलीवुड के टॉप एक्शन हेरोस में शुमार विद्युत् जममवाल अब चले है हॉलीवुड कि सैर करने। यह बिलकुल पक्की खबर है दोस्तों विद्युत् को मिलगया है टिकट टू हॉलीवुड। ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक अब विद्युत् मात्र ऐसे एक्शन अभिनेता है जिन्हे इंडस्ट्री के सबसे बेस्ट टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी वंडरस्ट्रीट द्वारा साइन किया गया है।

इस एजेंसी ने टोनी जा, मिचेल जा वाइट और दवफ्रुट ग्रेन जैसे एक्शन हेरोस हो लाये है। वंडरस्ट्रीट के साथ अपनी एसोसिएशन के बारे में बात करते हुए विद्युत् कहते है, मैं हॉलीवुड के कुछ सबसे मेहनती कलाकारों के साथ जुड़कर बेहद खुश हूँ। आपको बतादे की विद्युत् ने अपना एक्टिंग करियर साउथ इंडियन फिल्मो में विलेन के गुरवे के तौर पर शुरू किया था।

उसके बाद वोह वह फिल्मो में मैं विलेन बनने लगे। फिर धीरे धीरे विद्युत् ने भी अपना नाम बड़े पार्टी पर जमाया। उनकी कमांडो फिल्म की सीरीज के दैरान उनकी फिल्म जंगली ने भी उनकी तरफ विश्व सिनेमा का ध्यान आकर्षित किया है। इन फिल्मो की शोहरत हॉलीवुड तक पहुची तो अमेरिकी मैनेजमेंट और प्रोडक्शन कंपनी वंडरस्ट्रीट ने विद्युत् से साल के शुरुवात में ही कांटेक्ट किया। एक ख़ास बात यह भी है कि यह डील फाइनल करने से ठीक पहले विद्युत् ने अपना खुदका प्रोडक्शन हॉउस भी खोला है जिसने नाम एक्शन हीरो फिल्म्स है।

एक्शन हीरो फिल्म्स के नाम कि इस कंपनी के तहत विद्युत् कि योजना अब इंटरनेशनल लेवल पर हिंदी एक्शन फिल्मे बनाने की है। इसी प्लानिंग के तहत वोह वंडरस्ट्रीट से जुड़े है। वंडरस्ट्रीट ही अब हॉलीवुड फिल्म कंपनियों में उनको रिप्रेजेंट करेगी। वंडर स्ट्रीट कंपनी को क्रिस्टीन होल्डर व मार्क होल्डर संचालित करते ह। उनके मुताबिक अब समय आ गया है जब विद्युत् जामवाल की अद्भुत प्रतिभा को दुनिया के बाकी देशो के सिनेमा दर्शक भी पहचाने।

वंडर स्ट्रीट ही थाईलैंड के एक्शन स्टार टोनी जा का काम भी काम देखती है। उम्मीद की जा रही है कि वंडर स्ट्रीट जल्द ही टोनी जा और विद्युत् जामवाल को एक साथ कैमरे के सामने लाने में कामयाब रहेगी। ज़ाहिर है कि विद्युत् के फंस के लिए यह बहुत ख़ुशी और गर्व कि बात है कि उनका यह एक्शन हीरो अपने टैलेंट के दम पर हॉलीवुड में भी अपनी एक पहचान बनाने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *