June 1, 2023

विद्या बालन पिछले 11 सालों से इस खतरनाक बीमारी से जूझ रही है, अपने इस इंटरव्यू में किया विद्या ने खुलासा देखें।

विद्या बालन पिछले 11 सालों से इस बीमारी से जूझ रही है लेकिन इन 11 सालो में किसी को पता नहीं चला की विद्या बालन को ज़िंदगी में किस दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है 11 सालो बाद खुद एक्ट्रेस ने बताया की इतने सालों से वो किस चीज़ का ट्रीटमेंट ले रही है विद्या बालन जिनकी जलसा सीरीज हालही में आयी उसी के इस प्रोमितिओं के दौरान विद्या बालन ने अपनी इस बीमारी के बारे में खुल कर बात की विद्या बालन ने कहा की एक दौर ऐसा आया जहाँ पर कई चीज़े टफ होती नज़र आयी करियर का एक बुरा फेस आया उस समय मेरे अंदर एक नेगेटिव सोच आ गयी की अब तक जो मैंने किया है वो कुछ माईने नहीं रखता है और यही कारण है की आज इस जगह पर होने के बावजूद फिर से मुझे शुरू से शुरवात से शुरू करना पड़ रहा है की क्या मेरी जो पिछली सक्सेस थी वो झूठ था क्या मैंने कच अलग किया ही नहीं है अपनी ज़िंदगी में इस तरह के खुद पर डाउट होने लगे थे।

विद्या बालन को एनज़ाइटी के इशू होने लगे थे और तब विद्या बालन ने अपनी मेंटली इशू के लिए थेरेपी लेना शुरू किया पिछले 11 सालों से मैं वो थेरोपी से ट्रीटमेंट ले रही हु और उस थेरोपी की क्लासेज होती है पिछले 11 सालों से मैं थेरोपी के साथ काम कर रही हु और वो मुझे कुछ ऐसी चीज़े बताती है जिससे मैं अपना सोचने का तरीका बदल देती हु जिससे मेरा दिमाग के सोचने का तरीका ही बदल जाता है। विद्या बालन कहती है की एनज़ाइटी ऐसे टूल और ट्रीटमेंट दिए जिससे की अब मुझे पता चला है की मैं अपने दिमाग और अपने ऊपर कैसे कंट्रोल कर सकती हु और अपने आपको संभल सकती हूँ इस हीलिंग ने मुझे बहुत शांत स्वाभाव का बना दिया है नकर्मकता मेरे पास नहीं आती है और अब मैं एक अच्छे फ्रेम में हूँ।

विद्या बालन से जब पूछा गया की क्या कुछ मेन्टल हेल्थ जे कारण आपको कुछ इशू हुए तो विद्या बालन ने कहा की पूरी तरह से मेन्टल हेल्थ नहीं कह सकते लेकिन हार्मोनल इशू हो गए थे क्योकि मुझे हमेशा डर रहता है की लोग मुझे जज करेंगे जिसके कारण मेरे हार्मोनल इश्यूज हुए ये पहेली बार नहीं है जब विद्या बालन को इस चीज़ का सामना करना पड़ा है इंडस्ट्री ने लॉन्च होने से पहले विद्या बालन साउथ के कई फिल्मो में से रिजेक्ट हो चुकी थी और तब उन्हें मनहूस का टैग दिया गया था और उनके लुक्स के लिए बॉडी शेम भी किया गया था तब विद्या बालन ने बताया था की हर रोज़ उन्हें खुद को देख कर रोना आता था वो तब अपने आपको देखना तक पसंद नहीं करती थी खुद से नफरत करने लगी थी उस सोच और उस दौर से निकलने के लिए भी विद्या को काफी समय लगा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *