March 30, 2023

विद्या बालन 9 साल से रही इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑस्ट्रेलिया कि ब्रांड अम्बेस्डर लेकिन फिर भी ऐसा हुआ

विद्या बालन की एक फिल्म आयी है शेरनी, और इस फिल्म को बढ़ावा देने के लिए एक एंथम बनाया गया है जिसमे कॉर्पोरेट शेरनीस दिखाई गयी है। यही उस एंथम में बहुत साड़ी महिलाये दिखाई गयी है जो अलग अलग ब्रांड्स के साथ बहुत ऊँचे पदों पर काम कर रही है।

कुछ लोगो का यह भी कहना है कि, यह एक तरीका है इतने सारे ब्रांड्स के साथ जुड़ने का। आप सभी जानते है कि जितने भी मशहूर चेहरे होते है, वो बड़े ब्रांड्स के साथ अपने रिश्ते अच्छे रखना चाहते है। वो चाहते है कि बड़े ब्रांड्स उनके साथ काम करे ताकि उनकी कमाई हो और वो ब्रांड अम्बेस्डर बने रहे। इस वीडियो में हो यह भी सकता था, क्युकी यह कोरोना के दौरान आया है, जो हमारी फ्रंट लाइन पर महिलाये काम कर रही है, जैसे डॉक्टर, नर्स, पुलिस, और भाई सरकारी कई विभागों में जो काम कर रही है उन्हें भी इस वीडियो में लिया जा सकता था।

बल्कि उन्हें इस एंथम का हिस्सा बनाया जाना चाहिए था। लेकिन इस वीडियो में सिर्फ उन्ही महिलाओ को इस एंथम का हिस्सा बनाया गया जो बड़े ब्रांड्स के साथ काम कर रही है। वैसे तो सभी महिलाये समानिया है लेकिन अगर आप कोरोना के समय अपनी फिल्म लेकर आते है, और फ्रंट लाइन पर काम कर रहे कर्मचारियों को भूल जाते है तो इसपर सवाल तो उठेंगे ही। इसीलिए कुछ लोगो ने सोशल मीडिया पर इस बारे में बोलना शुरू किया है।

तो जैसे कि बात विद्याबालन कि और एंडोरस्मेंट कि हो रही है, तो आपको बतादे कि विद्या बालन इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबोर्न कि भी ब्रांड अम्बेसडर है पिछले 9 सालो से। यानि ऑस्ट्रेलिया का विक्टोरिया प्रोविएन्स जिस फिल्म फेस्टिवल पर लाखो डॉलर हर साल खर्च करता है उसका चेहरा है विद्या बालन। लेकिन आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि पिछले 9 सालो में विद्या बालन एक भी अपनी फिल्म का शूट मेलबर्न में नहीं करा पायी है।

जबकि इस फिल्म फेस्टिवल कि ब्रांड अम्बेसेडर बनने का बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एक फिल्म भी शूट करी। लेकिन वो विक्टोरिया प्रोविएन्स में नहीं क्वींस लैंड में हुई थी। इस अवार्ड शो का चेहरा बनने से पहले भी विद्या बालन ने एक फिल्म का शूट किया था ऑस्ट्रेलिया में, औरवो सिडनी में था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *