April 1, 2023

राजू श्रीवास्तव के निधन पर सुनील पाल का रोते हुए वीडियो हुआ वायरल, कही दिल छू लेने वाली बात।

कॉमेडी जगत के बादशाह रह चुके राजू श्रीवास्तव ने आज ऐम्स में अपनी आखिरी सांस ली है। 41 दिन से जिंदगी और मौत के बीच की लड़ाई लड़ रहे राजू ने इस दुनिया से अलविदा कह दिया है । आपको बता दे की राजू के खास दोस्त सुनील पाल इस खबर को जानने के बाद बेहद दुख जता रहे हैं। सुनील पाल स्टार वन की फेमस रिएलिटी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के विनर रह चुके है। उन्होंने एक वीडियो के जरिए उन्होंने अपने मन की बात शेयर की हैं। बेहद दुख जताते हुए कॉमेडियन सुनील ने कहा है कि ‘मेरे दोस्त, काश ये खबर एक अफवाह होती’। आइए जाने और क्या कुछ कहा हैं राजू के जिगरी दोस्त सुनील पाल ने। अधिक जानकारी के लिए वीडियो जरूर देखें।

सुनील पाल ने शेयर किया वीडियो।

सुनील पाल ने वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह कह रहे हैं, ‘दोस्तों नमस्कार मैं हूं सुनील पाल। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हम सभी राजू भाई की तबीयत को लेकर बहुत चिंतित हैं. बहुत सारी खबरें, बहुत सारी अफवाहें आ रही हैं। लेटेस्ट खबर ये है, जो उनकी परिवार से मुझे मिली है कि राजू भाई भगवान की दुआ से रिकवर कर रहे हैं। स्पीड थोड़ी कम है लेकिन रिकवर कर रहे हैं।

आप दिल से प्रार्थना कीजिए कि हमारे कॉमेडी किंग जिसने दुनिया को इतना हंसाया, हर घर में, हर परिवार में इतनी खुशियां दी जो हमेशा हंसाते रहते हैं, ऐसे महान कलाकार को, जिन्होंने हमेशा कहा कि लाफ्टर इज द बेस्ट मेडिसिन। हम सबको दुआओं में यह साबित करना है कि लाफ्टर इज द बेस्ट वैक्सीन. परमात्मा के चरणों में हमें यह प्रार्थना करनी है कि राजू भाई को ठीक करने में हम की दुआएं कारगर हों।

राजू से बोले सुनील- जल्द ठीक हो जाओ।

सुनील पाल ने आगे बताया कि अस्पताल में राजू श्रीवास्तव का क्या हाल है उन्होंने कहा, ‘दवा तो चल ही रही है. 11 डॉक्टर्स की टीम है। पूरे देश और दुनिया के स्वस्थ मंत्री और देश के तमाम बड़े-बड़े नेताओं ने पर्सनली इसमें दखल दिया हुआ है। सभी मिलकर इस विषय पर इकठ्ठा हुए यह बहुत अच्छी बात है। धीरे-धीरे रिकवरी हो रही है। राजू भाई जल्द ही आप फटाक से उठ जाइए और बोलिए मैं तो मजाक कर रहा था. लव यू. आप जल्दी से होश में आइए गजोधर भैया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *