कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी होने वाली है। इस प्रेमी जोड़े की शादी की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है राजस्थान में। एक तरफ कटरीना कैफ जिनका करियर बॉलीवुड में उचाइयां छू रहा है, तो वही विक्की कैशल का भी करियर अभी शुरुवाती दौर में है और उनकी भी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो रही है। विक्की कौशल की फिल्म “ऊरी” उनके करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म थी। इस फिल्म में ही काम करने के बाद से विक्की कौशल के करियर को नया मोड़ मिला और उन्हें फिल्मे मिलने लगी।
बेशक विक्की कौशल आज एक बड़े स्टार है, लेकिन कुछ ही समय पहले वो एक साधारण सी ज़िन्दगी जी रहे थे। विक्की कौशल मुंबई के एक चोल में रहा करते थे और उनके ऊपर एक्टिंग का जूनून सा सवार था। उन्होंने एक्टिंग करने के लिए अपनी नौकरी को भी लात मार दी थी। विक्की कौशल का जन्म साल 1988 में 16 मई को हुआ था और वह एक पंजाबी परिवार से आते है। विक्की का जन्म मुंबई के चोल मलाड में हुआ था और वही उन्होंने अपनी ज़िन्दगी के कई साल गुज़ारे थे।
विक्की कौशल के पास इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन की इंजीनियरिंग की डिग्री भी है, लेकिन विक्की को सिर्फ एक्टिंग ही भाति थी। सिर्फ अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने विदेश की एक अच्छी खासी जॉब को भी छोड़ दिया था। जॉब छोड़ने के बाद वो बॉलवुड में अपना करियर बनाने निकल पड़े। उनके शुरुवाती दौर में विक्की को िफल्मों में बड़े रोल नहीं मिलते थे। उनको पैसे भी काफी कम दिए जाते थे लेकिन धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपने के दम पर उन्होंने अपने पेअर जमाने शुरू कर दिए।
फिर उनको ऊरी फिल्म से एक बड़ा लांच मिला बॉलीवुड में और फिर उनको बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स में गिना जाने लगा। विक्की कौशल ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें शुरू से ही फिल्मो में दिलचस्पी रही है और वे अपने शुरूआती दौर में थेटर्स भी किया करते थे। उनके लिए इंजीनियरिंग की नौकरी करना काफी कठिन था। वो सिर्फ नौकरी पर इसीलिए जाते थे ताकि वह फिल्मो में लोगो को इंटरव्यू देते देख सके।
वो सिर्फ यही चीज़ लोगो की अनुभव करा करते थे। विक्की कौशल ने अपनी ज़िन्दगी में काफी मेहनत करी है। आज वो जिस मुकाम पर है उसके लिए उन्होंने अपने दिन-रात एक करी है जिसकी वजह से वो आज बड़े स्टार है। अगर विक्की कौशल एक स्टार नहीं होते तो शायद कटरीना जैसी खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस उनसे न मिल पाती और दोनों की शादी नहीं हो रही होती।