कटरीना कैफ जिनके रिलेशन को जानने के हर फैन तरसता है। आखिर कार वह किसके साथ रिलेशन में है यह बात सामने आ चुकी है। पहले कटरीना कैफ का रिलेशन सलमान खान के साथ था लेकिन फिर कुछ सालो बाद उनको रणबीर कपूर के साथ रिलेशन में होने के चर्चे होने लगे। हालही में वह विक्की कौशल के साथ रिलेशनशिप में है लेकिन अभी कुछ समय से खबर आ रही थी की विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने बिना किसी को बताये सगाई कर ली है। विक्की कौशल हालही में कटरीना कैफ के साथ फेक सगाई की खबरों से चर्चाओं में आगये थे। जैसे ही यह खबर सामने आयी कि इस प्रेमी जोड़े ने गुप् चुप सगाई करली है इनके फैंस तो बोहोत खुश हो गये। लेकिन जब पता चला कि यह बस एक झूटी अफवा है तो यक़ीनन विक्की और कटरीना के फैंस के लिए यह एक बुरी खबर थी। हलाकि अब विक्की कौशल को लेकर एक और बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान पिछले कई दिनों से उनकी आने वाली फिल्म द इमोर्टल अश्वथामा को लेकर सुर्खियों में थे उरी फिल्म के निर्देशक आदित्य धार की डायरेक्शन में बनने जा रही इस फिल्म को महाभारत के किरदार अश्वथामा पर बनाया जाने वाला था।

इस फिल्म की शूटिंग इसी महीने से शुरू करी जाने वाली थी। हलाकि अब खबरे है कि मेकर्स ने इस फिल्म को रोकने का फैसला करलिया है। इस फिल्म के ठन्डे पड़ने का कारन फिल्म के बजट में आयी कमी बताई जा रही है। इ टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबित अश्वथामा फिल्म की शूटिंग को बजट की दिक्कत की वजह से रोका गया है।
जिसे पहले भी कई कारणों से आगे बढ़ाया जा चूका है। द इमोर्टल अश्वथामा मौजूदा समय में बन रही बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मो में से एक थी जिसे बड़ा बनाने के लिए मेकर्स इसमें कई बड़े लोगो को कास्ट करने का विचार कर रहे थे। फिल्म में एक अहम किरदार निभाने के लिए डायरेक्टर आदित्य धार की सुनील शेट्टी से बातचीत भी फाइनल स्टेज पर थी।
अब इस सुपर हीरो फिल्म को इंडिया,UAE में शूट किया जाने वाला था। फिल्म के निर्माता अगस्त से फिल्म की शूटिंग शुरू करना चाहते थे हलाकि covid की दूसरी लहर के आने के बाद शूटिंग टाल दी गई और मेकर्स सितम्बर से शूटिंग शुरू करने वाले थे। मगर इससे पहले ही अब फिल्म के रुकने की खबर आ चुकी है।
ज़ाहिर है यह खबर सुनकर विक्की कौशल के फैंस काफी निराश हुए होंगे। पहले उनकी और कटरीना कैफ की सगाई की खबर झूटी निकली और फिर सुपरहीरो फिल्म अश्वथामा की शूटिंग भी रुक गयी। खेर देखते है इस फिल्म को आने में अब और कितना इंतज़ार करना पड़ेगा।