कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी साल 2021 की सबसे ग्रैंड शादियों में से एक होने वाली है। हलाकि कटरीना की शादी को लेकर उनके एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान और रणबीर कपूर को लेकर खूब चर्चा हो रही है, लेकिन विक्की कौशल की एक्स गर्लफ्रेंड को लेकर ज्यादा चर्चा नहीं करी जा रही। जी है आपको बता दे कि कटरीना कैफ को सलमान खान और रणवीर कपूर से जोड़ा गया, जबकि विक्की ने समय-समय पर हरलीन सेठी के साथ अपने रिश्ते के बारें में बात करी है। आपको बता दे कि कटरीना के साथ रिश्ते में आने से पहले विक्की ने ब्रोकन बट ब्यूटीफुल फिल्म की एक्ट्रेस हरलीन सेठी को डेट किया, और दोनों को अक्सर साथ में देखा गया।
ऊरी के प्रोमोशंस के दौरान भी हरलीन सेठी विक्की कौशल के साथ नज़र आयी थी। दरअसल विक्की कौशल ने करन जोहर के चैट शो कॉफी विद करन और नेहा धूपिया के शो नो फ़िल्टर नेहा में भी अपनी मौजूदगी के दौरान हरलीन सेठी के दौरान अपने रिश्तो की पुष्टि करी थी। हलाकि साल 2019 में ऊरी के रिलीज़ होने के बाद दोनों अलग हो गए। उस वक़्त खबर आई थी कि हरलीन ने कहा तह कि विक्की उनकी फिल्म रिलीज़ होने के बाद काफी बदल गए।
जहा हरलीन और विक्की अपने ब्रेकअप को लेकर चुप्पी साढ़े रहे, वही दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अन्नफॉलो करदिया। अब विक्की और कटरीना के शादी के बंधन में बांधने से कुछ दिन पहले, हरलीन ने सोशल मीडिया पर एक गुप्त पोस्ट शेयर किया है। हरलीन ने रविवार पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बिना विक्की का ज़िक्र किये लिखा “कभी-कभी ज़िन्दगी का मतलब तलाशना, टोस्ट का मतलब तलाशने जैसा हो जाता है। इसीलिए कभी-कभी टोस्ट को सीधे खा लेना ही बेहतर होता है।”
हरलीन के इस पोस्ट को विक्की कौशल से जोड़ कर देखा जा रहा है। आपको बता दे कि हरलीन पंजाबी स्टार है और साथ में उन्होंने तमाम एड्स और वेब सीरीज में काम किया है। लेकिन खूबसूरत हरलीन का दिल जब विक्की पर आया तो दोनों ने प्यार को खुलकर स्वीकार किया। हलाकि अब दोनों का बेअकप हुआ तो हरकोई हैरान हो गया।
किसी को दोनों के अलग होने पर भरोसा ही नहीं हुआ। आपको बता दे कि विक्की और हरलीन की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी। पार्टी में ही दोनों की लव स्टोरी की शुरुवात हुई। खुद विक्की ने कहा था कि जब उन्होंने हरलीन को पार्टी में देखा था तो वो उन्हें देखते ही रह गए। विक्की ने ये तक कहा कि जब वो हरलीन के साथ होते है तो वो समय काफी एन्जॉय करते है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरलीन और विक्की कौशल का ब्रेकअप 2019 के आस-पास हुआ। दोनों ने कभी इसको लेकर कुछ कहा तो नहीं, यकीन दोनों के ब्रेकअप की खबर तब लगी जब हरलीन ने विक्की को अचानक से अपने इंस्टाग्राम से अन्नफॉलो कर दिया। ये वो वक़्त था जब तोड़ी तोड़ी कटरीना कैफ और विक्की कौशल के बारें में बातें हो रही थी। कहा जाता है कि कटरीना कैफ के आने से ही हरलीन ने खुदको विक्की से दूर किया।