March 28, 2023

कैसे हुई वरुण धवन के ड्राइवर की मौत, भाई जैसा था मनोज दादा मेरे लिए

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन पर इस वक़्त दुखो का पहाड़ टूट पड़ा जब उन्हें पता लगा कि उनके ड्राइवर मनोज साहू की अचानक मौत हो गई है। जी है सालो से वरुण के ड्राइवर की नौकरी कर रहे मनोज का निधन हो गया है। मनोज का आज एक ब्रांड शूट के सेट पर निधन हुआ। मनोज को फिर तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहा उन्हें मृत घोसित कर दिया गया। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और लीलावती अस्पताल के एक डॉक्टर अजय पांडेय ने इस बात की पुष्टि भी करी है।

आपको बता दे कि मनोज वरुण धवन के बेहद करीब थे। वो सुबह वरुण को लेकर मेहबूब स्टूडियो लेकर निकले थे, जहाँ वरुण को कुछ एड्स शूट्स करने थे। लेकिन मनोज को अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई। वरुण और बाकी के क्रू मेंबर उन्हें पास के ही अस्पताल ले गए। ज़ाहिर है कि मनोज की मौत से वरुण काफी दुखी है। मनोज पिछले 26 साल से वरुण के ड्राइवर थे। इस हादसे के बाद डेविड धवन ने भी वरुण से बात करके उन्हें सन्तापना दी।

उन्होंने मनोज के परिवार की देखभाल करने का वादा भी किया। रिपोर्ट्स की माने तो वरुण अभी अस्पताल में भी है और सारी प्रक्रिया पूरी कर रहे है। वही उनकी टीम उनके सपोर्ट सिस्टम के तौर पर मौजूद है। आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर वरुण के उनके ड्राइवर मनोज की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है, जिससे दोनों की शानदार जोड़ी का अंदाजा भी लगाया जा सकता है।

इतना ही नहीं वरुण ने मनोज के लिए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है। मनोज मेरी ज़िन्दगी में पिछले 26 साल से रहा है। वो मेरे लिए सबकुछ था। मेरे पर अपना दर्द ब्यान करने के लिए शब्द नहीं है, पर में सिर्फ इतना चाहता हूँ कि लोग उन्हें उनके काम और नरम स्वाभाव के लिए प्यार दे।

में हमेशा से भाग्यशाली रहा हूँ मनोज को अपनी ज़िन्दगी में पाकर। ज़ाहिर है कि मनोज वरुण के लिए एक परिवार के सदस्य की तरह थे। अब 26 सालो तक मनोज ने वरुण के लिए काम किया और यकीनन ये वरुण के लिए भी बेहद मुश्किल घड़ी है। बस हम दुआ करते है कि भगवन इस घड़ी में मनोज साहू के परिवार को हिम्मत दे और मनोज की आत्मा को शान्ति मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *