कैटरीना कैफ, दीपिका पादुको इंडस्ट्री की ये वो टॉप एक्ट्रेस हैं जिनके साथ काम करने का सपना हर नया पुराना एक्टर जरूर देखता है। क्योंकि दोनों ने ही अपनी मेहनत से एक अलग मुकाम इंडस्ट्री में हासिल किया है। लेकिन वरुण धवन है कि उन्हें कैटरीना और दीपिका दोनों के साथ ही काम करने से परहेज है।इस हफ्ते वरुण कॉफी विद करण में नजर आने वाले हैं शो का एक प्रोमो भी शेयर किया गया और इसी प्रोमो में उन्होंने ये बात जाहिर की है जिसे जानकर खुद इन हसीनाओं को भी झटका लगने वाला है। कॉफी विद करण का नया एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है और ये बात शो के लेटेस्ट प्रोमो से सही साबित हो जाती है। आने वाले इस स्पेशल एपिसोड में वरुण एक्टर अनिल कपूर के साथ शो में नजर आने वाले है।

कैटरीना, दीपिका संग काम नहीं करना चाहते।
प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ के बारे में खूब चर्चा करेंगे. करण जौहर प्रोमो में वरुण से सवाल पूछते नजर आ रहे हैं कि कैटरीना या दीपिका आप किसके साथ काम करना चाहेंगे। जिस पर वरुण कहते हैं कि वो चेहरे से उनसे छोटे लगते हैं जिससे करण पूछते हैं कि क्या आप कहना चाहते हैं कि वो आपसे बड़ी लगती हैं। इस पर वरुण क्या जवाब देते हैं वो आप प्रोमो में ही देख लीजिए।
वजह सुनकर नहीं होगा यकीन।
वरुण धवन की हाल ही में जुग-जुग जीयो रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है। इस फिल्म में कियारा आडवाणी संग उनकी जोड़ी खूब जमी। वहीं अब वो भेड़िया में कृति सेनन तो बवाल में जाह्नवी कपूर संग धमाल करते दिखेंगे। लेकिन इस बयान के आने के बाद हो सकता है कि कैटरीना और दीपिका थोड़ी नाराज हो जाएं।