May 28, 2023

वाणी कपूर ने किया फिल्म शमशेर को लेकर बड़ा खुलासा, कहा रणबीर कपूर है ऐसे

रणबीर कपूर ने करीब 3 साल पहले अपने फैंस को फिल्म शमशेर से चौका दिया था। इस फिल्म में रणबीर कपूर एक खतरनाक डाकू के किरदार में दिखे थे और इस फिल्म में वाणी कपूर और संजय दत्त जैसे स्टार्स भी है। हालांकि आपको बतादे कि पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म जिसकी शूटिंग दिसंबर 2018 में शुरू हुई थी, जिसको साल 2020 में रिलीज़ के लिए स्लॉट भी किया गया था मगर कविड के नियमो के कारण इसमें देर हो गयी। लेकिन अब इस फिल्म की तैयारियों को देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म शमशेरा को लेकर जल्द ही धामाका हो सकता है। इस फिल्म की हेरोइन वाणी कपूर ने रणबीर कपूर के किरदार को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है।

पिंकविला के साथ बातचीत में अभिनेत्री वाणी कपूर ने रणबीर की फिल्म में फ्रेश रोल, फिल्म की थेटरीकल रिलीज़ और बहुत कुछ बताया। वाणी ने कहा “फिल्म तब रिलीज़ करी जाएगी जब सब कुछ सामान्य हो जायेगा। यह फिल्म सिनेमा घर में देखने लायक बनायीं गयी है, मैंने यह फिल्म देखी है और यह काफी सुन्दर लग रही है। यह फिल्म बहुत अच्छी तरफ बनायी गयी है। मैं यह सब इसिलए नहीं कह रही हु क्युकी मैंने इसमें काम किया है, बल्कि रणबीर कपूर को इस फिल्म में देखना बोहोत सुकूनदाय है।

मुझे कारन मल्होत्रा की अग्निपथ भी अच्छी लगी थी। उन्होंने ऐसी फिल्म बनायी थी जिसने हर तरह की जनता का मनोरंजन कराया। अभी इस फिल्म के निर्माता सही समय का इंतज़ार कर रहे है। जब सिनेमा घरो में 100 प्रतिशत इजाज़त होगी तब आएगी। यह इस तरह की फिल्म है जिसको आपको सिनेमाघर में ही देखना चाहिए।”


तो वही रणबीर के किरदार को लेकर वाणी ने बताया “फिल्म की सेटिंग काफी अलग सी है। रणबीर का इस फिल्म में एक अलग तरह का किरदार और लुक्स है। उन्होंने किस तरह से इस रोल को निभाया है और कैसे ये मुश्किल है बताना। वह इस फिल्म के साथ सबको चौका देंगे।” यानी अभी तक लोगो ने रणबीर कपूर को एक चॉकलेटी बॉय के रोल में देखा है लेकिन अब इस फिल्म के साथ वह एक दम खूखार अवतार में दिखेंगे, जो वाकई में कभी न देखा जैसा अनुभव होने वाला है।

आपको बतादे कि कारन मल्होत्रा की डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रणबीर दोहरी भूमिका में दिखेंगे। अब देखना यह है कि फिल्म के निर्माता इस फिल्म के ट्रेलर, टीज़र और फर्स्ट लुक को कब तक निकालते है और कब रणबीर शमशेर के ज़रिये अपने फैंस को चौंकाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *