June 3, 2023

‘दिल टूटता है…’, Ind vs Pak मैच के बाद Urvashi Rautela ने छोड़ा ऑस्ट्रेलिया, क्यों बोलीं- मूव ऑन का समय है?

Urvashi Rautela: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अपनी फिल्मों से ज्यादा लव लाइफ और क्रिकेट प्रेम को लेकर सुर्ख़ियों में रहती हैं। ऐसा कोई दिन नहीं होता है, जब उनके बारे में कोई भी खबर वायरल नहीं होती है। शायद अभिनेत्री को भी लाइमलाइट में रहना काफी पसंद है, इसलिए वो भी उटपटांग हरकत करने से बाज नहीं आती हैं। उर्वशी (Urvashi Rautela) और ऋषभ पंत के लव स्टोरी को लेकर कई सारी खबरें आती रहती है। दोनों कई बार एक-दूसरे पर निशाना भी साध चुके हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ही एक्ट्रेस ऑस्ट्रेलिया गयी थी। रिपोर्ट्स की माने तो एक्ट्रेस वहां फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। कहा तो ये भी जा था कि उर्वशी वहां ऋषभ के लिए गई थी। इस बीच एक्ट्रेस एक बार फिर चर्चा में हैं। आइये जानते हैं क्या है वजह।

पोस्ट को देख ट्रोलर्स ले रहे हैं चुटकी

गौरतलब है कि 23 अक्टूबर को इंडिया का पाकिस्तान से मेलबर्न में महामुकाबला हुआ। मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराकरबड़ी जीत हासिल की। इस दौरान उर्वशी रौतेला भी ऑस्ट्रेलिया में थीं लेकिन अब एक्ट्रेस वहां से निकल चुकी हैं। उर्वशी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी तस्वीरें शेयर की जिसमें वह फ्लाइट में बैठी नजर आ रही हैं। फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “जाने की बात से मेरा दिल टूट रहा है, लेकिन मूव ऑन करने का समय है।” वहीं इस पोस्ट को देख ट्रोलर्स जमकर चुटकी ले रहे हैं। एक यूजर ने कहा, “भारत वापस आ रही है क्योंकि RP भाई खेल नहीं रहे हैं।” वहीं एक और यूजर ने कहा, “सारा देश आपको स्टेडियम में ढूढ़ रहा था। और आप यहां हैं।”

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं उर्वशी

बता दें कि उर्वशी रौतेला भले ही फिल्मों में कम नजर आती हो, लेकिन एक्ट्रेस पॉपुलैरिटी के मामले में किसी से कम नहीं है। वो बीते कुछ दिनों से ऋषभ पंत और पाकिस्तान क्रिकेटर नसीम शाह को लेकर सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में हैं। कुछ दिनों पहले उर्वशी और ऋषभ पंत के बीच सोशल मीडिया पर वार-पलटवार का सिलसिला चला था। वहीं, एक्ट्रेस क्रिकेटर नसीम शाह के साथ रिलेशनशिप को लेकर खबर में हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो ऋषभ पंत से माफी मांगती दिखाई दे रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *