इंटरनेट कि दुनिया में सुर्खियों में बनी रहने वाली फैशन क्वीन ऊर्फी जावेद को भला कौन नहीं जानता। ये आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी खास लुक में पब्लिकली स्पॉट होती है।आजकल अभिनेत्री का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वो ग्रे लहंगे में नजर आ रही है एक ओर ऊर्फी जहां अतरंगी कपड़ों पहनने के लिए जानी जाती थी।वही ये आजकल लहंगे में नजर आ रही। इस आउटफिट से शायद अभिनेत्री खुश नही है। अभिनेत्री के चेहरे में उदासी छलक रही है इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद के बारे में जानने के लिए हर कोई बेताब रहता है। इनकी छोटी से बड़ी हर एक्टिविटी पर फैंस और कैमरा पर्सन की नजरें रहती है। वहीं अभिनेत्री फैंस को सरप्राइस करने का एक भी मौका अपने हाथ से नहीं जाने देती।अभिनेत्री को हाल में ग्रे लहंगे में देखा गया जिसने वो बला सी खूबसूरत नजर आ रही है।

इंटरनेट यूजर्स का ये रहा रिएक्शन
अभिनेत्री की उदास शक्ल को देखकर सोशल मीडिया यूजर कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करने लगे।एक यूजर्स अपने कमेंट में लिखा ,’ दीदी ऐसी शक्ल बनाने के पीछे क्या वजह है? वही किसी अन्य यूजर्स का लिखना था लगता है आप को जबरदस्ती किसी ने अच्छे कपड़े पहना दिए।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ
अभिनेत्री के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है लोग अक्सर इनके आउटफिट को टारगेट करते है लेकिन अभिनेत्री को जिससे जरा भी फर्क नहीं पड़ता कि लोग इनके बारे में क्या कह रहे।वही कई बार इन्होंने बेबाकी से इस मुद्दे पर अपनी राय भी रखी है।