TV पर धांसू एंट्री मारने के लिए तैयार हैं ये शो: टीआरपी लिस्ट में इन दिनों ‘अनुपमा’ से लेकर ‘गुम है किसी के प्यार में’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘कुंडली भाग्य’ छाए हुए हैं। लेकिन जल्द ही इन टीवी शो की छुट्टी करने के लिए छोटे पर्दे पर कुछ नए कार्यक्रमों की एंट्री होने वाली है। ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप’ से लेकर ‘उड़ती का नाम रज्जो’ और ‘अली बाबा: दास्तान ए काबुल’ जैसे ऐसे कई कार्यक्रम हैं, जो जल्द ही टीवी पर धांसू एंट्री मार सकते हैं। यह न केवल छोटे पर्दे पर धमाल मचाएंगे, बल्कि टीआरपी लिस्ट में भी अपना कब्जा जमाने के लिए तैयार हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं।
सा रे गा मा पा लिटिल चैंप।
जीटीवी पर अपने नए सीजन के साथ लौटने वाले शो ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ के ऑडिशन शुरू हो चुके हैं। इसके साथ ही शो के लिए दो जज के नाम भी सामने आए हैं, जिसमें शंकर महादेवन और अन्नु मलिक शामिल हैं।
रज्जो ।
‘उड़ती का नाम रज्जो’ जल्द ही स्टार प्लस पर दस्तक देने वाला है। सेलेस्टी बैरागे स्टारर यह शो 22 अगस्त से टीवी पर शुरू हो जाएगा।
यशोमति मैय्या के नंदलाला।
कृष्ण जन्मोत्सव के खास मौके पर मेकर्स दर्शकों के लिए खास तोहफा लेकर आए हैं। दरअसल, वे 22 अगस्त से ‘यशोमति मैय्या के नंदलाला’ में भगवान कृष्ण की माखन चुराने की लीलाओं से दर्शकों को रूबरू करवाएंगे।
झलक दिखला जा।
‘झलक दिखला जा 10’ के लिए कुछ कंटेस्टेंट फाइनल कर लिए गए हैं, साथ ही कुछ ही दिनों पहले इसका प्रोमो वीडियो भी रिलीज हुआ था। यह शो 3 सितंबर तक टीवी पर दस्तक दे सकता है।
शेरदिल शेरगिल ।
धीरज धूपर और सुरभि चंदना की जोड़ी एक बार फिर कलर्स पर नजर आएगी। दोनों कलर्स टीवी के ‘शेरदिल शेरगिल’ में साथ नजर आएंगे। हालांकि शो की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है।