March 24, 2023

यह टीवी एक्ट्रेसेस पहनती है 1 करोड़ से भी महंगे मंगलसूत्र, सिर्फ हीरे और सोने से बनते है आभूषण

दोस्तों भारतीय एक्ट्रेसेस ऑनस्क्रीन एक से बढ़कर एक डिज़ाइनर ड्रेस और डिज़ाइनर जवारात पेहेनना पसंद करती है और जब बात आती है इनके असल ज़िन्दगी की, तो ये असल ज़िन्दगी में भी अपनी ड्रेसेस और आभूषणों पर कोई समझौता नहीं करती। टीवी जगत की प्रसिद्ध एक्ट्रेसेस ने अपनी शादी पर महंगे से महंगे डिज़ाइनर कपड़े और आभूषण पहने थे और इन सब में जो सबसे ज्यादा मेहेंगी चीज़ थी वो था इनका मंगल सूत्र। आज के इस पोस्ट में हम आपको इन टीवी एक्ट्रेसेस के मेहेंगे मंगलसूत्र और उसकी कीमत के बारे में बताएँगे।

  • श्रद्धा आर्या – श्रद्धा ने 16 दिसंबर 2020 में राहुल के साथ शादी करी है और दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। श्रद्धा ने अपनी शादी पर 70 लाख रूपए का मंगल सूत्र पहना था।

  • परिधि शर्मा – परिधि को तो आप जोधा अकबर सीरियल में लीड रोल यानी जोधा का किरदार निभाते देख चुके है। परिधि ने 2009 में तन्मय सक्सेना से शादी करी थी। परिधि ने अपनी शादी पर बोहोत ही महंगा और डिज़ाइनर मंगलसूत्र पहना था जिसमे डायमंड और पर्ल का इस्तेमाल किया गया था। इस एक्सपेंसिव मंगल सूत्र की कीमत थी 1 करोड़ रूपए।

  • पंखुरी अवस्थी – द्रोपती का किरदार निभाकर प्रसिद्ध हुई पंखुड़ी ने 2018 में गौतम रोड के साथ शादी करी थी। पंखुड़ी ने शादी पर सोने और हिरे से बना हुआ मंगलसूत्र पहना था जिसे भारत की प्रसिद्ध डिज़ाइनर अनीता डोंगरे ने बनाया था और इस मंगलसूत्र की कीमत थी 50 लाख रूपए।

  • दीपिका कक्कड़ – टीवी जगत की प्रसिद्ध एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ किसी परिचय की मोहताज नहीं है। ससुराल सिमर का ड्रामा सीरियल में दीपिका हमें काफी नायाब आभूषण पहने दिखाई दी थी और अपनी असल ज़िन्दगी में भी वह अपने लुक पर कोई समझौता नहीं करती। दीपिका ने अपनी पहली शादी पर बोहोत ही महंगा मंगलसूत्र पहना था जिसमे बहुत महंगे से महंगे हिरे लगे हुए थे। इस मंगलसूत्र की कीमत थी 1 करोड़ 50 लाख रूपए और 2018 में इन्होने शोएब इब्राहिम के साथ शादी करी थी। और इस शादी में भी उन्होंने डिज़ाइनर मंगल सूत्र पहना था जिसकी कीमत थी 1 करोड़ रूपए।

  • नेहा मरदा – बालिका वधु से प्रसिद्ध हुई नेहा मरदा को तो आप सभी जानते ही होंगे। नेहा ने 10 फेब्रुअरी 2012 में अपने लम्बे चलते बॉयफ्रेंड आयुष्मान अग्रवाल के साथ शादी करी थी। इन्होने अपनी शादी पर सब्या साची का डिज़ाइन किया हुआ गोल्ड मंगलसूत्र पहना था जिसकी कीमत थी 1 लाख रूपए।

  • रुबीना दिलाइक – बिग्ग बॉस की ट्रॉफी जीतने के बाद रुबीना एक दिवा बन चुकी है। रुबीना ने 21 जून 2018 में अभिनव शुक्ला के साथ लव मैरिज करी थी। रुबीना और अभिनव की शादी टीवी जगत की सबसे चर्चित और रॉयल शादी थी, जिसे आज भी लोग याद करते है। रुबीना ने अपनी शादी पर भारत के ससे प्रसिद्ध डिज़ाइनर में से एक डिज़ाइनर फराह खान अली से एक मंगलसूत्र बनवाया था जिसमे सिर्फ हीरो का इस्तेमाल किया गया था। इस मंगल सूत्र की कीमत थी 10 लाख रूपए।

  • दृष्टि धामी – मधुबाला और गीत से प्रसिद्ध होने वाली दृस्टि ने भी अपनी शादी पर काफी ज्यादा महंगा मंगलसूत्र पहना था। इन्होने अपनी शादी पर डायमंड और गोल्ड मंगलसूत्र पहना था और इस मंगलसूत्र की कीमत थी 50 लाख रूपए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *