सिद्धार्थ शुक्ल के बारे में जो जानकारी आ रही है हमारे पास उसके मुताबिक वह मुंबई के ओशिवारा इलाके में रहते थे और उनके घर के पास ही उनकी दीदी और जीजा भी रहते है, जिस वजह से उनका वह आना जाना रहता था। कल रात जब वह सोने गए तो उन्होंने अपने स्टाफ से कहा उनकी तबियत कुछ ठीक नहीं है और ऐसा कहा जा रहा है कि शायद उन्होंने कोई दवा ली थी। हलाकि यह अभी श्पष्ट नहीं है कि उन्होंने कोई दवाई ली थी या नहीं ली थी और अगर ली थी तो कौनसी दवा थी। उसके बाद जब सुबह उनके कमरे का दरवाज़ा नहीं खुला फिर वह मौजूद लोगो को चिंता हुई और जब दरवाज़े को खोला गया तो वो बेहोश थे।

फिर एम्बुलेंस को फ़ोन किया गया, उनके जीजा को फ़ोन किया गया और उन्हें अस्पताल लेकर आए चार लोग। उन चार लोगो में से एक उनकी दीदी और जीजा थे और बाकि दो और लोग बताये जारे है। अस्पताल में डॉक्टर सुखदेव है जिन्होंने सिद्धार्थ शुक्ल को चेक किया और बताया कि जब उनको वहा लाया गया था तो उनके शरीर में प्राण नहीं थे। बोहोत लोग इस मामले को शुशांत सिंह राजपूत मामले से भी जोड़ कर देख रहे है। हलाकि एक तरह से देखा जाये तो कुछ मिलाने वाली बातें है भी इसमें, लेकिन पूरी तरह से कुछ मिलाने को है भी नहीं।
अगर कुछ बातें मिलकर देखे तो, यह भी एक ऐसे परिवार से आए थे जिसका बॉलीवुड या टीवी सीरियल में कोई नहीं था। जो भी इन्होने अपनी पहचान बनायीं थी अपने बल पर बनाई थी। लेकिन इनकी जो मनोदशा बताई जाती है कि यह काफी उत्तेजित रहते थे अपने काम को लेकर। इन्हे दिन प्रतिदिन सफलता मिलती जा रही थी और लोग इन्हे घर घर पहचान रहे थे। सिद्धार्थ शुक्ल के करीबी लोग बताते है कि सिद्धार्थ एक बहुत ठहराव वाले व्यक्ति थे, वह बहुत सोच कर फैसला लेते थे।
वह अपनी ज़िन्दगी के हर पल को एन्जॉय किया करते थे, किसी भी चीज़ में जल्दबाज़ी नहीं करते थे। इनके पिता का देहांत पहले ही हो चूका था जब इन्होने मॉडलिंग शुरू करी थी। सिद्धार्थ शुक्ल के पिता रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया में काम किया करते थे। अब इनके परिवार में बीएस माँ और दो बहने बची है। फिलहाल कहा यह जा रहा है कि बहुत जल्द पोस्टमाटर,म होगा और फिर उसमे पता चलेगा कि जिस वक़्त इनकी मृत्यु हुई थी उस वक़्त उनके पेट में क्या था, और पिछले 24 घंटो के दौरान उन्होंने क्या खाया था।
मुंबई पुलिस भी अब उसी के आधार पर अपना कोई बयान देगी, इसीलिए पुलिस ने भी अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। सिद्धार्थ शुक्ल को कूपर अस्पताल ले जाया गया है और अस्पताल की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। सिद्धार्थ शुक्ल के जो दोस्तों है फिल्म इंडस्ट्री के वो ज्यादा दुःख में भी है, हैरत में भी और किसी को भी यकीं नहीं हो रहा है।
अब देखना यह है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या निकल कर सामने आता है। ऐसा कहा जा रहा है कि फॉरेंसिक जांच भी होगी उनके घर की। यह वाकई ऐसा नुक्सान है सभी के लिए, क्युकी बोहोत सारे लोगो के लिए प्रेरणा थे वो। काफी लोग उनसे प्रेरित हुआ करते थे क्युकी एक ऐसा लड़का जिसका फ़िल्मी दुनिया से कोई तलूक न हो उसने इसमें अपनी एक अलग पहचान बनायीं और कामियाबी हासिल करी।