टाइगर श्रॉफ का सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन वायरल हो रहा है जिसमे वो साउथ इंडस्ट्री के एक्टर महेश बाबू के साथ दिख रहे है। हालही में दोनों को एक माउथ फ्रेशनर के विज्ञापन में एक साथ देखा गया जिनको देखने के बाद लोगो के पॉजिटिव रेक्शन से लेकर नेगेटिव रिएक्शन तक देखने को मिले। वो अपने इस ऐड एक कारण काफी ट्रोल हो रहे है। कुछ ऐसे ही सोशल मीडिया यूज़र्स है जो टाइगर श्रॉफ के साथ खड़े हुए तो कुछ ऐसे ही है जो टाइगर श्रॉफ को ऐड में देख कर खुश नहीं थे। उनका मानना है कि इतने फिट एक्टर को इस तरह के ऐड नहीं करने चाहिए। एक फैन ने ट्वीट में लिखा ‘आप लोग खरब लोगो के लिए प्रेरणा हो और आप लोग ही पान मसाला का समर्थन कर रहे हो जो कि कैंसर सम्बंधित है।

आप ऐसा कैसे कर सकते है।’ वही दूसरा फैन लिखता है ‘टाइगर श्रॉफ आप की काफी अच्छी छवि बानी हुई है, कृपया पान मसाला ऐड न करे।’ एक फैन ट्वीट करता है ‘टाइगर श्रॉफ , हेलो सर, कृपया आपसे प्रार्थना है पान मसाला का समर्थन न करे। आप की बॉडी बॉलीवुड में सबसे अच्छी है क्या ये पान मसाला किसी तरह से उसमे मदद करता है। कृपया मेरे इस सन्देश को पढ़े, और कृपा टाइगर श्रॉफ पान मसाला का विज्ञापन करना बंद करदे।’
ट्विटर के एक और यूजर ने लिखा ‘खुद एक फिटनेस फ्रिक होने के बावजूद क्या पान मसाला को सपोर्ट करना ठीक है ? आपके बोहत सारे फॉलोवर्स है और आपके ये कर्म भी उन कई लोगो के द्वारा फॉलो करे जाते है। आप इस तरह का विज्ञापन कैसे कर सकते है ?’ वैसे आप सभी को बताते जिन्होंने महेश बाबू और टाइगर श्रॉफ को एक साथ बड़े परदे पर देखने की दिलचस्पी दिखाई। वैसे दोनों सुपरस्टार्स की वर्कफ्रेंड की बात करे तो, जहा टाइगर पिछली बाद बाघी 3 में दिखे थे अब वो हीरोपंती 2 और गणपत जैसी फिल्मो में दिखेंगे।
तो वही महेश बाबू अब फिल्म सरकारों वाली पाटा का हिस्सा है। टाइगर श्रॉफ ने हालही में अपने घर बनाने में काफी योगदान दिया था और उनके पिता ने उनकी इन नयी चीज़ो से उन्हें सहारा भी था और मीडिया में उनकी खूब तारीफ भी करी थी। ज़ाहिर है टाइगर के फैंस उन्हें पान मसाला जैसे प्रोडक्ट का ऐड करने से खुश नहीं है और वो चाहेंगे कि टाइगर स्वस्थ सम्बंधित जुड़ी अच्छी चीज़ो का विज्ञापन करे न कि किसी बीमारी फैलाने वाले प्रोडक्ट का। टाइगर श्रॉफ ज्यादातर स्टंट्स अपनी फिल्मो में खुद पूरे करते है और वह अपने एक्शन और शानदार बॉडी से अपने फैंस का दिल जीत लेते है।
कई फिटनेस फ्रिक लोग उनके जैसी बॉडी बनाना चाहते है और उनकी हर चीज़ को फॉलो करते है। अब ऐसे में अगर टाइगर श्रॉफ भी बाकी बॉलीवुड स्टार्स की तरह पान मसाला जैसे पदार्थो का समर्थन या विज्ञापन करेंगे तो उन लोगो का क्या होगा जो टाइगर को फॉलो करते है। इन सब चीज़ो से लोगो के मानसिक स्तिथि पर काफी प्रभाव पड़ता है और हो सकता है ऐसे में कुछ लोगो का स्वाभाव टाइगर के प्रति बदल जाए।