June 6, 2023

टाइगर 3 और पठान फिल्मो मेसे कौन सा विलेन सबसे खतरनाक होगा ? जानिए पूरी कहानी

इस बाद में कोई दो राय नहीं है की सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 और शाहरुख़ खान की फिल्म पठान सबसे महत्वकांशी फिल्मो में से है, जिनका बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है। लेकिन इन फिल्मो की सबसे बड़ी खासियत जो है, वो है दोनों फिल्मो के विलन। पठान फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ लड़ाई करने वाले है जॉन एब्ब्राहीम, और टाइगर 3 में सलमान को टक्कर देने आएंगे इमरान हाश्मी। अब सवाल यह है की इनदोनो में से कोण बैगा सबसे हॉट विलन, कौन होगा जो जनता का जीतेगा दिल इमरान या जॉन ?


यह सवाल इसीलिए है क्युकी एक तरह इमरान पहली बार सलमान के साथ फिल्म करने जा रहे है वही दूसरी और जॉन भी पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे शाहरुख़ खान के साथ। और सबसे ज़रूरी बात यह है की दोनों फिल्मो में एक रिश्ता भी देखने को मिलेगा क्युकी सलमान और शाहरुख़ एक दूसरे की फिल्म में cameo भी करेंगे।

तो यह सोचने की बात है की पठान में जब जॉन विलेन बन कर जब स्क्रीन पर आएंगे तो उनकी बॉडी और लुक कितना दबदार होगा यह देखने वाली बात होगी, और अपनी कला से जॉन जनता का दिल कितना जीत पाएंगे ये कपड़े करा जायेगा इमरान हाश्मी के साथ। इमरान खान भी कुछ ऐसा करने जा रहे है जिसमे उनका लुक एकदम हट के होने वाला है, जॉन तो पहले भी एक बार विलेन का रोले कर चुके है लेकिन इमरान के लिए पहली बार है।

इमरान खान भी जिम में घाटों बिता रहे है क्युकी उनके दूसरी तरफ है जॉन अब्राहिम। लेकिन इमरान खान नेगेटिव किरदार में स्क्रीन पर आग लगा देते है इसीलिए ये बहुत मजेदार होने वाला है। लिहाज़ा इमरान और जॉन में गज़ब की टक्कर होने वाली है। जॉन की डूम, ज़िंदा और शूटआउट at वडाला और कुछ ही समय पहले रिलीज़ हुई मुंबई सागा, इन सबमे जॉन ने जबरदस्त काम किया है और लोगो ने उन्हें पसंद भी किया है।

वही इमरान हाश्मी ने गैंगस्टर, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई जैसी फिल्मो से एक अलग ही प्रभाव दाल चुके है जनता पर। हलाकि इमरान हाश्मी और जॉन इब्राहिम मुंबई सागा में भी एक दूसरे को ज़बरदस्त टक्कर दे चुके है। लेकिन इस बार इनदोनो के बिच होने वाला है एक ग्रैंड मुकाबला और जिसको इनके फैंस काफी पसंद करने वाले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *