कटरीना कैफ और सलमान खान टाइगर 3 की शूटिंग के लिए YRF की टीम के साथ अलग अलग देशो में ट्रेवल कर रहे है। पिछले महीने ही इस टीम ने रूस में अपनी शूटिंग पूरी करी और फिर टर्की में कुछ ज़रूरी सीन्स की शूटिंग के लिए आगे बढे। अब कटरीना और भाईजान कुछ हाई वोल्टेज एक्शन सीन्स की शूटिंग के लिए ऑस्ट्रिया में है। हलाकि हालही में ऑनलाइन में आयी कुछ तस्वीरो से पता चला है कि टाइगर 3 की टीम ऑस्ट्रिया की सबसे प्रसिद्ध सबसे बड़े आर्ट म्युसियम में एक्शन सीक्वेंस के एक बड़े हिस्से की शूटिंग कर रहे थे और खूबसूरत पेंटिंग्स से भरपूर यह बड़ा सा म्युसियम वाकई में बोहोत खूबसूरत है। इन सारी तस्वीरो को ट्विटर पर एक फैन ने पोस्ट किया है।
इन तस्वीरो को देखने के बाद इससे कई फैंस ने अनुमान लगाया है कि चूंकी शूटिंग एक म्युसियम में हो रही है इसीलिए इस बात की बड़ी सम्भावना है कि टाइगर 3 में इस म्युसियम में कुछ डकैती और चोरी की घटनाएं शामिल होंगी, जैसा कि फैंस को यश राज की पिछली फिल्म की फ्रैंचाइज़ी धूम में देखने को मिली थी। आपको बता दे की टाइगर फ़्रांचीस एक था टाइगर और टाइगर ज़िंदा है की पहली दो फिल्मो में कहानी, लड़ाई और एक्शन सीन्स और कटरीना-सलमान के बीच लव स्टोरी के इर्द-गिर्द घूमती थी।
अब आने वाले सीक्वेंसेस में भी ऐसा जारी रहने की उम्मीद है। लेकिन इस बार हो सकता है कि ज़ोया और टाइगर एक रॉबरी मिशन को सॉल्व करते नज़र आए। हलाकि यह बस फैंस का एक अंदाज़ा है। वैसे आपको बता दे कि ऐसे क्याज भी लगाए जा रहे है कि सलमान खान के भतीजे और सोहैल खान के बेटे निरवान खान किसी तरह से टाइगर 3 के साथ जुड़े हुए है। उन्हें रूस में सलमान खान के साथ देखा गया था और तबसे एक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में उनकी भागीदारी के बारे में भी खबरे सामने आयी है।
हलाकि एक खबर यह भी आई है कि निरवान टाइगर 3 में सलमान खान के बेटे का रोल निभा सकते है। दरअसल टाइगर फ्रेन्चिज़ की पहली इन्सटॉलमेंट में कटरीना और सलमान की मुलाक़ात और लव स्टोरी पर फोकस थी। जबकि दूसरी इन्सटॉलमेंट में उन्हें शादी शुदा और एक लड़के के माता-पिता के रूप में दिखाया गया था। तो अब आने वाली फिल्म में हो सकता है कि सलमान खान और कटरीना कैफ के बेटे को अब एक बड़े लड़के के किरदार में दिखाया जा सकता है और यह आशंकाए है कि वो लड़का निरवान ही हो।
खैर यह तो बस कुछ खबरे है जो टाइगर 3 की कहानी को लेकर सामने आयी है। अब इस फिल्म की असली कहानी क्या होंगी, अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन देखते है कि टाइगर 3 से जुडी और कौन सी नयी नयी खबरे सामने आती है।