टाइगर और ज़ोया के कमबैक वीडियो ने आतें ही सोशल मीडिया पर तबाही मचा दी थी। जी है वोही वीडियो जिसमे फिल्म के रिलीज़ डेट का एलान किया गया। अभी तक इंटरनेट पर टाइगर 3 के टीज़र का हैंगओवर चढ़ा हुआ है। इस बीच मनीष शर्मा ने वीडियो, टाइगर 3 फिल्म और इस सलमान कटरीना की जोड़ी पर पांच ऐसे खुलासे कर दिए है कि फैंस का दिमाग ख़ुशी से झल्लाने वाला है। मनीष शर्मा ने खुलकर इसपर बात करी है कि टाइगर 3 का टीज़र चंन्द ही मिंटो पर चारो तरफ तेज़ी से कैसे वायरल हो गया। मनीष ने बताया “जब मुझे फिल्म टाइगर 3 कि बागडोर सौपी गयी, तो मेरा एक ही सपना था।

इस वैरी पॉपुलर और मशहूर फ्रेन्चिज़ को एक ऐसे लेवल पर पहुंचना है, जो एक नया बेंच मार्क सेट करे। लांच की घोषणा के साथ ही हम चाहते थे कि टाइगर और ज़ोया की मच अवेटेड और बिलोवड जोड़ी में लगातार निखार ए और मुझे लगता है किइसी चीज़ ने घोषणा वीडियो को ाँस के बीच इतना बड़ा हिट बना दिया।” वो आगे कहते है “मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूँ कि फिल्म कुछ ऐसी बनी है जो इंतज़ार के लायक होगी।” मनीष शर्मा ने साथ ही कहा “जब भी टाइगर फ़्रेंचाइज़, कि कोई फिल्म आती है, तो लोग उम्मीद करते है कि ये कुछ नया और ताज़ा पेश करेगी।
रिलीज़ डेट कि घोषणा करने वाले वीडियो के इंटरनेट पर धूम मचाने की हकीकत फिल्म के हक़ में ही है।” इसको इतना पॉपुलर बनाने के पीछे का पहला कारण तो यही है कि लोग नायाब एक्शन सुपरस्टार सलमान को टाइगर के रोल में बेचैन रहे है। दूसरा ज़ोया के रूप में कटरीना को यकीनन बड़े परदे पर सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। क्युकी इस फ्रेन्चिज़ के ज़रिये वो कमाल करती नज़र आयी है। तीसरी बड़ी वजह जो इस वीडियो को हिट बनाता है कि बड़े परदे पर सलमान कटरीना की वापसी हो रही है।
ये भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा पसंद करी जाने वाली ऑनस्क्रीन जोड़ियों में गिनी जाती है। और इन दोनों को एक साथ देखने का लोग हमेशा बेसबरी से इंतज़ार करते है। चौथी वजह को लेकर मनीष शर्मा का मानना है कि इस फ़्रेंचाइज़ की ताकत इस वीडियो को पॉपुलर और वायरल बनाने में मददगार साबित हुई है। इस सीरीज की पिछली तमाम फिल्मो ने इंडस्ट्री में नए बेंचमार्क सेट किये है और फिल्म टाइगर 3 में क्या होगा ये देखने के लिए लोगो के मन में ज़बरदस्त उत्सुकता है।
फिल्म टाइगर 3 में लोगो के बिच में क्रेज़ बढ़ने की पांचवी वजह है वीडियो का क्रिएटिव कांसेप्ट। यशराज फिल्म्स ने इस बात को ध्यान में रखते हुए सलमान-कटरीना का जितना हो सके उतना उतना ऑथेंटिक दमदार तरीके से दिखने की कोशिश करी है। साथ ही इस बात पर भी फोकस किया गया है कि टाइगर 3 और टाइगर ज़ोया से जो उनके फैंस को उमीदे है वो फुलफिल हो सके।