सोनाली फोगाट मामला काफी सुर्खियो में है ।अचानक सोनाली फोगाट के निधन की खबर ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया था क्योंकि सोनाली दिखने में काफी फिट थी और उनके नि धन का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा था ।लेकिन सोनाली के परिवार को इस बात पर विश्वास न हुआ और उन्होंने इस मामले की जांच करने के लिए कहा उसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ ऐसे खुलासे हुए और सोनाली के परिवार की शिकायत पर सोनाली के पीए सुधीर सांगवान को हिरासत में ले लिया गया ।जिसके बाद इस केस ने कुछ और ही रुख ले लिया और खबर के मुताबिक सोनाली की मौ त से पहले क्या क्या हुआ था इस राज से पर्दा उठने की खबर सामने आ रही है । उस रात क्या हुआ जानने के लिए खबर को अंत तक जरूर पढ़े।

इस शक्स ने की सोनाली फोगाट की ह्त्या।
सोनाली फोगट की मौत को कई दिन बीत गए, शुरु शुरु में इस मौत को हार्ट अटैक का नाम दिया गया लेकिन धीरे धीरे इसपर साजिश का शक गहराने लगा और थोड़ी देर में ये कंफर्म हो गया की सोनाली फोगट की हत्या की गई थी… और सामने आया एक नाम सुधीर सांगवान जो कहने के लिए सोनाली फोगट का पीए था लेकिन उसकी मंशा तो कुछ और थी सुधीर सांगवान पर शक गहराने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया उसके साथ कई और लोगों के नाम सामने आए साथ ही सामने आया ड्रग्स का कनेक्शन… अब खबर आ रही है कि आरोपी सुधीर सांगवान ने सोनाली फोगट की हत्या की बात कबूल की है।
जुर्म कुबूल कर बताया कैसे रची थी साजिस।
साथ ही ये भी पता चला है कि शूट की बात कह कर गुरुग्राम से गोवा लाना भी इसी साजिश का हिस्सा था।जबकि हकीकत में ऐसी कोई भी शूटिंग होनी ही नहीं थी। इस साजिश को काफी वक्त पहले से प्लान किया जा रहा था।सोनाली फोगट को गोवा लेकर जाना और वहां उन्हें ड्रग्स का ओवर डोज देना ये सबकुछ सोची समझी प्लानिंग थी । जिसे सुधीर सांगवान काफी वक्त से प्लान कर रहा था और मौका मिलते ही सुधीर सांगवान सोनाली फोगट शूट की बात कह कर को गुड़गांव से गोवा लेकर गया… इसी जबकि ऐसा कोई शूट होना ही नही था।
बता दें कि सोनाली फोगट की 23 अगस्त को गोवा के एक अस्पताल में मृत लाया गया था। एक दिन पहले फोगाट दो अन्य लोगों के साथ गोवा पहुंची थी।जहां उनकी मौत हो गई थी इसके बाद से ही लगातार उनकी मोत पर कई खुलासे हुए और अब Sudhir Sangwan ने जुर्म कबूल कर लिया है।