बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। कभी अपनी फिल्मों की वजह से तो कभी अपने बेतुके बयानों की वजह से। कंगना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कई विषयों पर अपने विचार रखती हैं। उन्हें अक्सर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। लेकिन फिलहाल कंगना एक अलग ही वजह से चर्चा में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फैन की फोटो शेयर कर चर्चा को रंग दिया है. इस छोटी सी बच्ची ने सोशल मीडिया पर अपना उपनाम ‘छोटी कंगना’ रखा है।

कंगना की फैन रहीं नन्ही बच्ची ने इंस्टाग्राम पर ‘छोटी कंगना’ नाम से अकाउंट शुरू किया है. उन्होंने कंगना की नकल करते हुए कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। इस छोटे से ब्रेसलेट जलवा को देखकर फैंस खुश हैं। कई लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. इस छोटी बच्ची के ब्रेसलेट की भी तारीफ हो रही है.
https://www.instagram.com/p/CQqYpbJh-s7
https://www.instagram.com/p/CRBz1l8Bpvx
कंगना ने इस नन्ही कंगना की एक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी से शेयर की है. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कहा, ‘छोटी बच्ची, क्या आप सारा दिन पढ़ती हैं या यह सब करती हैं?’ ऐसा कैप्शन दिया है।
कंगना की स्पाई थ्रिलर ‘धाकड़’ जल्द ही आ रही है। इस फिल्म में वह ‘अग्नि’ का किरदार निभाएंगी। अर्जुन रामपाल विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। जेके स्टारर शारिब हाशमी, जिन्होंने हाल ही में रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ ‘फैमिली मैन’ में अभिनय किया, वह भी फिल्म में दिखाई देंगे। ‘धाकड़’ के अलावा कंगना की ‘तेजस’, ‘थलयावी’ और ‘इंदिरा’ भी रिलीज होंगी।