सलमान खान ने 19 दिसंबर 1989 को रिलीज़ हुई फिल्म मैंने प्यार किया से फ़िल्मी दुनिया में कदम रक्खा था, जिसने सलमान खान की किस्मत बदल दी। सलमान खान का स्टाइल उनका फैशन और उनकी मासूमियत देख लाखो लड़कियां उनकी दीवानी होती थी। इस फिल्म के रिलीज़ होने के बाद से ही सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गए थे और आज वो बॉलीवुड के दबंग खान और भाईजान कहे जाते है। लेकिन क्या आप जानते है कि निर्माता सूरज बरजात्या की नज़रो में इस फिल्म के लिए सलमान खान का चेहरा कैसे दिमाग में आया, या फिर उन्होंने सलमान के नाम पर कैसे मोहर लगाई।

आज सलमान को इंडस्ट्री में इस मुकाम पर पहुंचने वाले सूरज बरजात्या ने इस चेहरे की पहचान करी कैसे। तो आपको बता दे कि इस काम में वो अकेले नहीं थे बल्कि उनके साथ एक हसीना भी थी। जी हां सलमान खान का सुझाव एक हसीना ने किया था। लेकिन आखिर कौन थी वो जो अपनी बात से सलमान खान को फ़िल्मी नगरी का सुपरस्टार बना कर चली गई। दरअसल सूरज बरजात्या अपनी पहली फिल्म के लिए हीरो की तलाश में जुटे थे।
ऐसे में सूरज बरजात्या ने मॉडल रह चुकी शबाना दत्त से फिल्म के एक्टर के लिए कोई नाम बताने के लिए कहा, जिसके बाद शबाना ने कहा कि उन्हें हालही में सलमान खान के नाम के लड़के के साथ एक ऐड फिल्म शूट किया है। उसे ट्राई कर सकते है। जी हां, वो शबाना दत्त ही थी जिन्होंने सलमान खान को सूरज बरजात्या की नज़रो में लाया था। इसके बाद जो हुआ, वो तो पूरा देश क्या पूरी दुनिया ने देखा है। फिल्म हिट हुई और सलमान रातो-रात इस फ़िल्मी नगरी के स्टार बन गए।
अब सलमान खान का नाम सिर्फ राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरास्ट्रीय भी खूब लाइमलाइट में रहता है। खैर जब शबाना दत्त ने सूरज को सलमान के नाम का सुझाव दिया तो सूरज ने तुरंत उन्हें फ़ोन कर ऑडिशन पर बुला लिया। सूरज ने सबसे पहले सलमान को रिसेप्शन पर बैठा देखा था। सूरज ने एक इंटरव्यू में कहा था कि “एक सिंपल सा दुबला पतला लड़का, सिंपल टी-शर्ट पहने मेरे सामने बैठा हुआ था। पहले मैं सलमान को लेकर फाइनल नहीं था।
लेकिन जब मेरी मुलाकात ‘बीवी हो तो ऐसी’ के सेट पर उनसे हुई तो मैं उनको अपनी फिल्म में लेने के लिए मजबूर हो गया।” कहा जाता है कि फिल्म के हिट होने के बाद सूरज और सलमान ने शबाना दत्त को ढूंढने की खूब कोशिश करी थी लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी शबाना का आमना सामना सूरज और सलमान से कभी नहीं हुआ।
हलाकि शबाना दत्त कहा गई और कहा नहीं इस बारें में किसी को कोई जानकारी नहीं है। बता दे कि शबाना दत्त 1985 में आने वाली टीवी सीरीज कृष्णा में रीता का किरदार निभाया करती थी। लेकिन उसके बाद से वो फ़िल्मी नगरी में गुमनाम हो गई।